फर्रुखाबाद – आदमखोर तेंदुए के आतंक का शिकार बने लोग जनपद थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के गांव जसमई के मजरा मटा की
मंडियां का मामला जहां कहीं से भाग कर आए आदमखोर तेंदुए ने हमला करके आज सवेरे ही खेतों की तरफ जा रहे दो ग्रामीणों को घायल कर दिया । इसके बाद साइकिल से स्कूल जा रहे दो स्कूली बच्चों पर हमला बोला जिन्हें घायल कर दिया । हमले के वक्त कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । जिन्होंने शोर मचाकर लाठी डंडे चलाकर किसी तरह तेंदुए को वहां से भगा दिया । इसके बाद ग्रामीण तेंदुए की खोज में जिधर बह भागा था । जब ग्रामीण उधर की ओर गए तो तेंदुए ने फिर हमलावर अंदाज में लोगों पर हमला किया । जिससे कुछ लोग घायल हो गए । सूचना पाकर मौके पर स्थानीय वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने पहुंची । वन विभाग की टीम के वनरक्षक दरोगा सिद्धार्थ दुबे, ताबिद वन दरोगा, सचिन वन रक्षक पर तेंदुए ने हमला कर दिया । जिससे यह तीनों वन्य कर्मी भी घायल हो गए ।
इसके कुछ देर बाद तेंदुए ने फिर ग्रामीनों पर हमला बोला और दो ग्रामीणों को घायल कर दिया ।तेंदुए के हमले से अबतक करीब एक दर्जन लोग घायल हो चुके हैं । मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर जाल लगा दिया गया है । कानपुर से जल्द ही बनकर्मियों की टीम पूरे साजो सामान के साथ रेस्क्यू करने के लिए पहुंची । इसी के साथ पड़ोस के ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों पर ही रहने तथा सतर्कता बरतने के लिए कहा गया । प्रशासनिक स्तर से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों को उपचार के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद भिजवाकर उचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दे दिए गए हैं । बताया गया कि एक घायल किसी निजी अस्पताल में गया है ।
कानपुर की वन्य टीम ने कड़ी में शकत के बाद तेंदुए को पकड़ा अधिकारीयों ने ली चैन की साँस
29