चोरों का कहर : – एक ही रात में कॉस्मेटिक, ज्वेलर्स तथा इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से की चोरी
– एक में लगाया नकब वहीं दो दुकानों के तोड़े शटर
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
पिछले काफी समय से क्षेत्र में चोर रुक-रुक कर चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं । लेकिन शायद आज तक किसी भी घटना का न तो खुलासा हुआ और ना ही कोई चोर पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली । संभवतः इसी कारण बुलंद हौसलों के साथ चोर लगातार चोरी की वारदातों को करने से बाज नहीं आ रहे हैं । नवीनतम जानकारी के अनुसार चोरों ने अपने हिसाब से हथकंडे अपनाते हुए कॉस्मेटिक (जनरल स्टोर ) ज्वेलर्स तथा इलेक्ट्रॉनिक की तीन दुकानों पर धाबा बोला – जहां चोरों ने एक दुकान में नकब लगाकर वहीं दो दुकानों के शटर तोड़कर चोरी कर ली। ज्वेलर्स की दुकान से चोर दुकान में रखी अलमारी उठा ले गए और उसे खंगालने के बाद वहीं थोड़ी दूर पर खेत में फेंक दिया । बताया गया कि कायमगंज रोड पर स्थित बरझाला गांव मार्केट में पूर्णा कॉस्मेटिक की दुकान तथा बबलू के इलेक्ट्रॉनिक दुकान वही हिमांशु की ज्वेलर्स की दुकान में चोरियां हुई है ।ज्वेलर्स राहुल निवासी कायमगंज के मोहल्ला काजमखां ने बताया कि उसकी दुकान में रखी अलमारी में सोने चांदी के आभूषण थे । जिन्हें चोर चुरा ले गए । वहीं शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव अलेपुर निवासी बबलू ने कहा कि उसकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का चोरों ने शटर तोड़कर उचका दिया और दुकान में रखें10 हजार रुपए तथा बैट्रा चोरी कर लिया । एक साथ तीन दुकानों से हुई चोरी की सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा लोगों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया है । इसी तरह पहले जितनी भी चोरी की बारदातें हुई उन सभी में पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासा करने का हमेशा आश्वासन तो दिया गया । लेकिन शायद अब तक ना तो किसी घटना का खुलासा हुआ और ना ही घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों के गैंग में से किसी एक को भी पुलिस पकड़ने में कामयाब हो पाई है ।
चोरों का कहर : – एक ही रात में कॉस्मेटिक, ज्वेलर्स तथा इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से की चोरी
47
previous post