-गत देर शाम दुकानदार दुकान बंद कर बाइक से आ रहा था अपने घर
-जनपद एटा के थाना अलीगंज – जिला कासगंज के थाना राजा का रामपुर तथा फर्रुखाबाद जिले के थाना कंपिल क्षेत्र के बॉर्डर पर हुई वारदात
-काफी देर तक सीमा विवाद में ही उलझी जी रही पुलिस – अंत में कंपिल थाना क्षेत्र सीमा पर मानी गई लूट वाली जगह
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
तमंचाधारी बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों द्वारा की गई लूट का शिकार हुए पीड़ित हितेंद्रसिंह राठौर पुत्र सुरेंद्र सिंह राठौर निवासी ग्राम गढ़िया जगन्नाथ थाना राजा का रामपुर जनपद एटा ने बताया कि वह 12 दिसंबर की शाम को समय करीब 7:00 बजे रोज की तरह अपनी अलीगंज स्थित परचून की दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अलीगंज कंपिल मार्ग पर आ रहा था । उसका कहना है कि जैसे ही वह थाना क्षेत्र कंपिल के गांव करनपुर के सामने वहां बनी कुछ दुकानों के पास पहुंचने वाला ही था । कि दुकानों से लगभग 100 मीटर पहले ही एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात असलहाधारी जो पहले से ही मेरा पीछा करते आ रहे थे । मेरे बराबर में आ गए और उन्होंने आकर मेरी बाइक में लात मारते हुए मेरे ऊपर तमंचा तान कर तथा गाली गलौज करते हुए बाइक रोकने की धमकी दी । मैंने जैसे ही बाइक तेज करनी चाही तो सशस्त्र बदमाशों ने मुझे गोली मार देने की चेतावनी दी मैं बाइक दौडाने का प्रयास कर ही रहा था, कि अचानक सड़क पर आए रोड ब्रेकर से असंतुलित होकर मेरी बाइक डिसबैलेंस हो गई । उसी समय अज्ञात बदमाशों ने लात मार कर मेरी बाइक गिरा दी । उनके द्वारा दिए गए धक्के से मैं सड़क के बायीं ओर खेत में जा गिरा, मेरे गिरते ही शातिर लुटेरों ने तमंचा निकालकर उसकी नली मेरे मुंह में लगा दी और एक तमंचे की नली मेरी कंनपटी पर सटाकर जान से मारने की धमकी देकर मुझे बेरहमी से पीटा मैंने चीखने चिल्लाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने मेरा मुंह दबाकर मेरे हाथ पैर मफलर से बांध दिए । पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने उसकी बाइक पर टंगे थैला से 27,000 रूपए नकद, आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , दुकान संबंधी कागजात तथा दुकान की चाबियां आदि सामान लूट लिया । वारदात को अंजाम देने के बाद सशस्त्र लुटेरे वापस अलीगंज की तरफ ही भाग गए । उनके जाने के बाद उसका कहना है कि मैं किसी तरह अपने हाथ पर खोलकर वहां से भागा तो थोड़ी ही दूर पर बनी दुकानों के पास उसे एक अज्ञात व्यक्ति मिला । जिसके मोबाइल फोन से घटना की सूचना अपने परिजनों को दी । मौके पर पहुंचे परिजनों तथा ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचित किया । इसकी सूचना के बाद घटनास्थल पर थाना कंपिल अलीगंज तथा रामपुर थाने की पुलिस पहुंची । तीनों थाना की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही और आखिर में तय हुआ कि घटना स्थल कंपिल थाना क्षेत्र में है । पीड़ित का कहना है कि इसके बाद उसने कंपिल थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए लिखित तहरीर पुलिस को दी । लेकिन समाचार लिखे जाने तक तथा पीड़ित के अनुसार वारदात से संबंधित रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी ।
इनसैट : –
लूट की घटना से क्षेत्र में फैली दहशत
कंपिल / कायमगंज 13 दिसंबर
गढ़िया जगन्नाथ निवासी हितेंद्र सिंह राठौर की सशस्त्र बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई आम रास्ते पर लूट के बाद से ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है । क्षेत्रीय लोग खासे भयभीत हो रहे हैं । उनका कहना है कि काफी समय के बाद इस तरह की घटना हुई है । इस घटना से कानून व्यवस्था पर सीधे-सीधे प्रश्न चिन्ह लग रहा है । साथ ही लोगों का कहना है कि सरकार का अपराध मुक्त समाज तथा भय मुक्त आवागमन , गुंडागर्दी का खात्मा जैसी कानून व्यवस्था से जुड़ी बातें अब लगभग समाप्त होती जा रही हैं । इस घटना के बाद लोग कहने लगे हैं कि अब तो ऐसा लग रहा है मानो एक बार फिर जंगल राज की वापसी हो रही है । सजग एवं बुद्धिजीवी ग्रामीणों का कहना है कि जितनी भी जल्दी हो सके इस वारदात का सही ढंग से खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिएl
गन पॉइंट पर बंधक बना बाइक सवार बदमाशों ने परचून दुकानदार को लूटा
32