दूसरे जनपदों तथा दिल्ली की कुल 8 टीमें ज्ञान क्रिकेट टूर्नामेंट में दिखायेंगी अपने बल्ले की चमक
– कौन रहेगा बिजेता अंतिम मुकाबले के बाद होगा निर्णय
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
ज्ञान क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेशगुप्ता – पूर्व विधायक अमरसिंह खटीक – अरुण दुबे – एवं आयोजक समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल ने फीता काटकर एसएनएम इंटर कालेज के खेल मैदान में कराया । आयोजन अवसर पर आगंतुक विशिष्ट जनों ने कहा कि इस तरह के आयोजन खेलकूद में नई प्रतिभाओं को निखारने में सहायक सिद्ध होते हैं । पहला उद्घाटन मैच लखनऊ क्लव व फिरोजाबाद क्रिकेट टीम के बीच हुआ। क्रिकेट मैच के शुभारंभ से पहले सभी अतिथियों का एवं दोनों टीमों के खिलाडियों का परिचय कराया गया। कमेटी के मनोज तिवारी व विशन दीक्षित ने बताया इस टूर्नामेंट में लखनऊ, फिरोजाबाद, बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद, कानपुर, अमरोहा, दिल्ली आदि की टीमें शामिल है। मैच बीस ओवर का होगा। विजेता टीम को एक लाख का नकद पुरस्कार, उपविजेता को 51 हजार हजार व मैन आंफ द सीरीज जीतने वाले को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएगा। मैच आफ द मैच जीतने वाले को भी पुरस्कार मिलेगा। इसके बाद यूपीसीए कानपुर के अंपायर सौरभ जायसवाल, आमिर खान व राजेश सिंह की मौजूदगी में टांस हुआ। टास फिरोजाबाद की टीम ने जीता और पहले लखनऊ टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। बीस ओवर के मुकाबले में लखनऊ की टीम 90 रन पर आलआउट हो गई । जिसके जवाब में उतरी फिरोजाबाद टीम ने 7.3 ओवर में नौ विकेट से मैच जीत लिया। फिरोजाबाद की टीम के ओपनर बल्लेबाज निशांत ने 48 रन बनाए। जबकि बालर रिषम ने 4 ओवर ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए। रिषम को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर कमेंट्री आनंद बर्धन, अनुराग ने की। इस अवसर पर पवन गुप्ता, नीरज गुप्ता, दीपक शुक्ला, उमेश गुप्ता, ओमकारेश्वर पाठक, मनोज तिवारी, सत्नारायण अग्रवाल, सलमान खान, आमिर खां, आमोद शर्मा, दिलीप गुप्ता, विकास सक्सेना, अनिकेत, डा. मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।
दूसरे जनपदों तथा दिल्ली की कुल 8 टीमें ज्ञान क्रिकेट टूर्नामेंट में दिखायेंगी अपने बल्ले की चमक
2