सीतापुर दिनांक 14 दिसम्बर 2024 (सू0वि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के तत्वाधान में माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ’’श्री कुलदीप सक्सेना’’ की अध्यक्षता में आज दिनांकः-14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ’’नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी’’ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के समापन के उपरान्त यह जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के दौरान मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कुलदीप सक्सेना, द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा चिन्हांकित वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के लाभार्थियों को ट्राई साइकिल वितरित किये गये। साथ ही जिला कारागार सीतापुर में बन्दियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लोक अदालत के दौरान लगाई गयी, जिसका निरीक्षण मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा किया गया।
मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा बैंक के पण्डालों का भ्रमण भी किया। उक्त भ्रमण के दौरान एक प्रार्थिनी द्वारा यह अवगत कराया गया कि उसकी पुत्री के साथ हुई आपराधिक घटना पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी है। उक्त मामला थाना महोली से सम्बन्धित था, जिस पर मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर को त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मा0 अपर जिला जज, कोर्ट संख्या-01, श्री ज्ञान प्रकाश तृतीय द्वारा कुल-02 वादों, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-02 श्री महेन्द्र सिंह चतुर्थ द्वारा कुल-3 वादों, अपर जिला जज, अपर जिला जज/स्पेशल ई.सी. एक्ट, श्री विजय कुमार आजाद द्वारा कुल-247 वादों, अपर जिला जज, स्पेशल पाक्सो कोर्ट संख्या-14, श्री भगीरथ वर्मा द्वारा-05 वादों, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-09/स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट, श्री शैलेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा कुल-13 वाद, अपर जिला जज/एफ.टी.सी. न्यू, श्री दिनेश कुमार नागर द्वारा कुल-01 वाद का निस्तारण किया गया। इस प्रकार समस्त अपर जिला जज द्वारा कुल-259 वादों का निस्तारण किया गया।
परिवार न्यायालय सीतापुर के प्रधान न्यायाधीश ’’श्री राम नगीना यादव’’ द्वारा कुल-40 लम्बित वादों का समझौता सफलतापूर्वक किया गया। अपर प्रधान न्यायाधीश कोर्ट संख्या-01, ’’श्रीमती निशा झा’’ द्वारा-52 लम्बित वादों का सफल निस्तारण किया गया। अपर प्रधान न्यायाधीश कोर्ट संख्या-02, ’’श्री सुबोध भारती’’ द्वारा-58 लम्बित वादों का सफल निस्तारण किया गया।
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण सीतापुर के सम्मानित अध्यक्ष, श्री शकील उर रहमान खॉ द्वारा सुलह समझौते आधार पर कुल-56 मामलों का निस्तारण कर मु0-29535000/-का एवार्ड किया गया। श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व समस्त अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व बाह्य न्यायालयों द्वारा कुल-6541 वादों का निस्तारण किया गया। जिला उपभोक्ता फोरम सीतापुर के अध्यक्ष, श्री अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव के द्वारा कुल-06 वादों का निस्तारण कर समझौता राशि मु0-7,48,610.00 रूपये का एवार्ड किया गया। जनपद सीतापुर के समस्त राजस्व न्यायालय द्वारा कुल-48190 मुकदमें निस्तारित किये गये तथा जनपद सीतापुर के अन्य समस्त विभागों द्वारा कुल-64190 मुकदमों का निस्तारण किया गया। विभिन्न बैंकों/फाइनेन्स कम्पनियों द्वारा प्री-लिटिगेशन बैंक रिकवरी के कुल-1487 मामलों को निस्तारित कर-124705758/-रूपये का (12 करोड़ 47 लाख, 5 हजार 758 रूपये मात्र) समझौता राशि वसूली गयी।
इस प्रकार मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय सीतापुर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल-121121 वादों का निस्तारण सफलता पूर्वक किया गया एवं इस दौरान कुल 15,59,40,194/-रूपये के मामलों का निस्तारण किया गया।
लोक अदालत में कुल-121121 वादों का किया गया निस्तारण
24