जिलाधिकारी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक4
हरदोई ( लक्ष्मीकान्त पाठक)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियां प्रारम्भ कर दी जाएं। पारिवारिक लाभ योजना का कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाये। वृद्धाश्रम का कोई भी भुगतान लंबित न रखा जाये। दिव्यांग कल्याण विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि पात्र दिव्यांगों को उपकरण वितरण के लिए कार्रवाई की जाये। दिव्यांगों के लिए शादी विवाह प्रोत्साहन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार वर-वधू में से एक दिव्यांग होने पर 20 हजार व दोनों दिव्यांग होने पर 35 हजार की धनराशि उपलब्ध करायी जाये। प्रोबेशन विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को आच्छादित किया जाये। अंतर्विभागीय समन्वय से योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये। प्रत्येक हॉस्पिटल में पम्पलेट लगवाए जाएं। कोटेदारों, आँगनबाड़ी और आशाओं का सहयोग लिया जाये। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि पात्र कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर सीसीसी का प्रमाण पत्र दिलाया जाये। बाल विकास पुष्टाहर विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि पोषाहार उत्पादन की प्रगति बढ़ाकर बैकलॉग पूरा किया जाये। सभी आँगनबाड़ी केंद्रों पर केवल स्टील के बर्तन ही ख़रीदे जाएं। एल्यूमिनियम या अन्य प्रकार के बर्तन मिलने पर सीडीपीओ की जवाबदेही तय की जाएगी। कई केंद्रों पर हॉट कुक्ड मील न बनने पर उन्होंने सीडीपीओ पिहानी, कोठावां, अहिरोरी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुधार न होने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। एनआरसी में एक सप्ताह के अंदर वाटर कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एनआरसी के लिए अलग शौचालय बनवाया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक
10
previous post