Home उत्तर प्रदेश नाली गली आम रास्ता चक मार्गो कृषि भूमि तथा प्लाटों पर अवैध कब्जे से संबंधित अधिकांश शिकायतें हुई प्राप्त

नाली गली आम रास्ता चक मार्गो कृषि भूमि तथा प्लाटों पर अवैध कब्जे से संबंधित अधिकांश शिकायतें हुई प्राप्त

by admin
0 comment

प्राप्त 133 शिकायतों में से 11 का हुआ निस्तारण
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
जन समस्याओं के समाधान हेतु आज कायमगंज तहसील सभागार में तहसीलदार विक्रमसिंह चहार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ । आयोजन अवसर पर फरियादियों में सबसे अधिक संख्या उन फरियादियों की थी जो नाली गली आम रास्ता चक मार्गो कृषि भूमि अथवा आवासीय भूखंडों पर किए जा रहे अवैध कब्जों से परेशान हो रहे थे । ऐसे लोगों ने प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की उम्मीद से गुहार लगाई । क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा खास की निवासी नायाव बेगम पत्नी मोहसिनअली ने प्रार्थना पत्र सौंप कर कहा कि उनके पति की मौत हो चुकी है मैं विधवा हूं मेरे पुश्तैनी मकान तथा जमीन पर उनका ही देवर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है । कृपया मेरी जमीन व पुश्तैनी मकान को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए । वहीं थाना कंपिल क्षेत्र के गांव आजमनगर निवासी जयवीर सिंह ने अपनी पैतृक भूमि पर गांव के ही दबंगों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी डालकर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया । गांव अताईपुर जदीद निवासी नौशाद पुत्र पन्नी खां ने प्रार्थना पत्र सौंप कर अपने ही दबंग चचेरे भाइयों पर एकमात्र निकास तथा घर का पानी निकलने वाली नली पर अवैध रूप से दीवार बनकर नाली व मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत की है । गांव रामनगर निवासी अवधेश ने अपने द्वारा क्रय की गई भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर कराए जा रहे निर्माण को रोकने की मांग की – तहसील क्षेत्र के गांव कलुआपुर सानी निवासी अरविंद कुमार पुत्र जागेश्वर ने शिकायत करते हुए कहा है कि उनके गांव स्थित जुमला आरजी पर बंटवारे के बावजूद भी सह खातेदार उनके हिस्से की जमीन पर भी मोहरम गिट्टी डालकर जवरिया कब्जा किए हुए हैं । ग्राम रुटौल निवासी देव सिंह पुत्र सोनपाल ने अपने पड़ोसी पर जबरिया नाली निकालकर खेत को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया । टाउन एरिया कंपिल मोहल्ला बारह पत्थर निवासी महेशचंद्र – राजेश – बृजेश आदि ने मोहल्ले की आम गली में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण से आवागमन प्रभावित होने की बात कहते हुए निर्माण को तत्काल रुकवाए जाने की शिकायत की । ग्राम दुवरी निवासी सोनेलाल ने अपनी घूड़ा डालने की जगह के पास गांव के ही लोगों द्वारा इंडिया मार्का हैंड पाइप जवरिया लगाने की शिकायत की – थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव हुसैनपुर तराई निवासी पूनम पुत्री सत्यकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव स्थित उसकी भूखंडों की आराजी में चौथाई अंश है । किंतु विपक्षियों ने तहसील कर्मियों की सांठ गांठ से उसकी तमाम आरजी से उसके अंश को काम करके उसे उसकी पैतृक संपत्ति से वंचित करने का प्रयास किया है । महिला का कहना है कि निष्पक्ष जांच के बाद दुरुस्तीकरण कराया जाए । ग्राम प्रधान हमीरपुर खास के प्रतिनिधि ने गांव के ही दबंगों द्वारा गांव स्थित सरकारी आरजी पर जवरिया किए जा रहे कब्जे को रोकने के लिए शिकायती पत्र सौंपा । ग्राम रूटौल निवासी सुधीर ने चक्र मार्ग पर दबंगों द्वारा कटीले तार की बाढ लगाकर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगाया – नगर कायमगंज के मोहल्ला कूंचा गंगा दरवाजा निवासी अजीत कुमार पुत्र अजय कुमार ने अपनी निजी भूमि पर जवरिया कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने की गुहार लगाई । आयोजित समाधान दिवस में 133 लोगों ने समस्या समाधान के लिए शिकायती पत्र सौंप कर गुहार लगाई । जिनमें से सामान्य स्तर की 11 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । शेष प्रार्थना पत्रों को स्थलीय जांच के बाद पारदर्शी ढंग से निस्तारण का आदेश दे । संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंप दिए गए l इस अवसर पर पुलिस राजस्व सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology