कानपुर के राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की वार्डन ने छात्राओं के साथ जमकर मारपीट की। वार्डन ने छात्राओं को बाल पकड़कर पीटा। इसके बाद बेड पर लिटाकर बेरहमी से पीटा। नशे की हालत में जातिसूचक गलियां देते हुए करियर खराब करने की धमकी तक दे डाली। मारपीट का वीडियो सामने आया है।
वार्डन किरन बाबा पर छात्राओं ने मारपीट का लगाया आरोप कानपुर के राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, इन्द्रा नगर कल्याणपुर, कानपुर की वार्डन किरन बाबा पर बालिका छात्रावास की छात्राओं ने मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किरन बाबा आए दिन शराब के नशे में लड़कियों के साथ मारपीट और जातिसूचक गलियां देती है।