156
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जाहिद हुसैन
कमालगंज
थाना क्षेत्र कमालगंज के ग्राम कटरौली पट्टी परिषदीय विद्यालय में अध्यापक अरविंद कुमार सहायक अध्यापक ने कक्षा चार में पढ़ने वाली बालिका के साथ किया अशोभनीय कार्य अध्यापक ने विद्यालय के अंदर कक्षा 4 में पढ़ने वाली बालिका से की अश्लील हरकत पीड़ित बालिका ने घर पहुंच कर मां को बताया अध्यापक की काली करतूत अध्यापक की काली करतूत से परिजन पहुंचे विद्यालय मामला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में पहुंचा उन्होंने तत्काल प्रभाव से सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया