Home उत्तर प्रदेश बस व मोटर साईकिल की भिडंत में एक की मौके पर हुई मौत आधा दर्जन लोग हुये घायल

बस व मोटर साईकिल की भिडंत में एक की मौके पर हुई मौत आधा दर्जन लोग हुये घायल

by admin
0 comment

फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र का मामला ग्राम उज्जरामऊ के सामने फर्रुखाबाद से आ रही HFDLX नम्बर UP 76R3640 का एक्सीडेंट हरदोई की तरफ से आ रही बस नंबर UP 76k 8526 से हो गया जिसमें बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई| जिसके चलते 6 लोग घायल हो गए जिनमे अजय शुक्ला पुत्र रामबाबू निवासी घटियाघाट ब रजनी पत्नी पीयूष सक्सेना निवासी फफोचा थाना फर्रुखाबाद शिवानी पत्नी मयंक अग्रवाल निवासी जैनापुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है व जाकिर पुत्र रफीक अहमद निवासी टीका हार निवासी थाना हरपालपुर जनपद हरदोई ब रीना पत्नी कुलदीप मिश्रा निवासी कन्हरी थाना शाहबाजपुर जनपद हरदोई सभी घायलों को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद एंबुलेंस के द्वारा भिजवाया गया व बाइक सवार दो व्यक्ति लालबा पुत्र रविंद्र निवासी चाचूपुर उम्र करीब 17 वर्ष व अमीन पुत्र मोमिन निवासी चाचूपुर उम्र 25 वर्ष की मृत्यु मौके पर हो गई जिनको जिनको बा उम्मीद जिंदगी वास्ते इलाज लोहिया हॉस्पिटल फर्रुखाबाद एंबुलेंस द्वारा भेज दिया गया| मौके पर श्रीमान क्षेत्राधिकार महोदय अमृतपुर ब प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना राजेपुर ब समस्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई |

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology