हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)आज के समय में आधार की बाध्यता इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि बिना आधार के न तो बच्चों का एडमिशन हो सकता न ही बैंक खाता,गैस सिलिंडर , किसानों को खाद बीज, कोटे पर राशन जैसी सैकड़ों योजनाओ का लाभ मिल ही नहीं सकता ।ऐसे में आधार अपडेशन व रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था में जुटे लोगों ने जनता की इस मजबूरी का लाभ उठाने के तमाम तरीके निकाल लिये है। ऐसे ही एक नायाब तरीका से लैस शाहाबाद नगर के मोहल्ला चौक स्थित डाकघर है। जहां इस समय अव्यवस्थाओं का बोल बाला है। यहां संचालित आधार अपडेशन केंद्र पूरी तरह आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। यहां कार्यरत आधार अपडेशन कर्मचारी पूरे सप्ताह आता ही नही है।इस कारण कड़कड़ाती ठंड में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग व उनके बच्चे ठंड में ठिठुरते सुबह ही डाकखाना में लाइन लगा देते हैं। डाकखाना खुलने पर उन्हें बता दिया जाता है कि आज छुट्टी है आधार का काम आज नहीं होगा।यह सुनकर बेचारे आधार बनबाने या अपडेशन कराने वाले लोग बिना काम कराये निराश होकर अपने घरों को लौट जाते है। डाकखाना की लापरवाह कार्य शैली से जहां एक ओर गरीबों का समय श्रम पैसा सभी बरबाद हो रहा है।इस संदर्भ में जब डाकपाल अमित कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां तो 6माह आगे तक के टोकन वितरित किये जा चुके हैं।ऐसे आधार अपडेशन का कार्य नये लोगों का कराया ही नहीं जा सकता है। ऐसे लोगों को अप्रैल के बाद ही आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को अन्य बैंकों में भी आधार अपडेशन केंद्र लगवाने चाहिए ताकि भीड़ की समस्या से निपटा जा सके।सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार यहां डाकघर के कुछ एजेंट व एक डाकिया पूरी तरह से इस आधार केंद्र को हाईजैक किये हुये है। ब्रहस्पतिवार व शुक्रवार को आधार बनाये जाते है जिससे प्रति आधार 500रुपये व आधार शुल्क अलग से लेकर आधार अपडेशन व रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जाता है। जिसे डाकपाल अमित कुमार सिंह का पूरा वरदहस्त प्राप्त है।इसमें भी जो लोग पैसा देने से आनाकानी करते हैं उन्हें बताया जाता है कि पहले खाता खुलवाइये उसके बाद ही आधार सम्बंधी का कार्य होगा अन्यथा भगा दिया जाता है। आधार अपडेशन को पिछले तीन महीनों से डाकघर की दौड़ लगा रहे मो ताजपुरा शाहाबाद निवासी इदरीश ने बताया कि वह पिछले तीन महीनों से दौड़ लगा रहे लेकिन कार्य नहीं हो पा रहा है उन्हें 3मई 2025की तारीख दी गयी है।हूसेपुर निवासी रामवरन ने बताया कि वह पिछले 6माह से दौड़ लगा रहे हैं लेकिन आधार अपडेशन नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि पहले वह बेहटा गोकुल डाकखाना में दौड़ते रहे वहां उन्हें गत 14नबम्वर की तारीख भी दी गयी लेकिन आधार कार्ड नहीं बन सका।तब वह शाहाबाद आये है यहां पर भी काम नहीं हो सका है।जमुरा गांव निवासी निसार समेत सैकड़ों लोग रोज डाकखाना में सुबह से शाम तक दौड़ लगाते फिर रहे हैं लेकिन आधार का कार्य नहीं हो पा रहा है।ऐसी विषम परिस्थितियों में जूझते आम नागरिक को कम से कम डाक विभाग के उच्चाधिकारियों व जिला प्रशासन को जन हित में व्यवस्था सुधार हेतु कदम उठाने चाहिए ताकि आम जनमानस को आधार अपडेशन व रजिस्ट्रेशन में सुगमता हो सके।
भ्रष्टाचार की गंगोत्री में गोता लगा रहा है शाहाबाद डाकखाना का आधार अपडेशन केंद्र
99
previous post