27 दिसम्बर को होगा डिजिटल घरौनियो का वितरण:-जिलाधिकारी
हरदोई( लक्ष्मीकान्त पाठक)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत करया है कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना, के अन्तर्गत देश भर मे तैयार किये गये प्रापर्टी कार्ड घरौनियों का डिजिटल वितरण 27 दिसम्बर, 2024 को अपरान्ह 12.30 बजे नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद सहित प्रदेश के 74 जनपदों के लगभग 29000 ग्रामों में 24 मार्च 2023 के उपरान्त तैयार हुई 41 लाख से अधिक घरौनियों का बटन दवाकर डिजिटल वितरण किया जायेगा और प्रधानमंत्री द्वारा बटन दबाते ही सभी सम्बन्धित लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से लिंक प्राप्त होगा, जिसे खोलकर लाभार्थी अपनी घरौनी प्राप्त कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का दूरदर्शन एवं वेबकास्ट द्वारा सीधा प्रसारण किया जायेगा तथा जनपद में तहसील ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जनपद स्तरीय कार्यक्रम रसखान प्रेक्षागृह में किया जायेगा जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि0रा0), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अतिरिक्त मजिस्टेªट द्वितीय, उपजिलाधिकारी सदर तथा तहसीलदार सदर को नोडल अधिकारी बनाया गया है, तहसील मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम हेतु सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को, ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी तथा नायब तहसीलदार नोडल अधिकारी को तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों हेतु सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी व लेखपाल को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जायेगा, जिसे भारत सरकार में भी प्रदेश के कार्यक्रमों को देखा जा सके। जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आस-पास के ग्रामों के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा तथा उक्त कार्यक्रम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम (अपरान्ह 12.30 बजे) से पूर्व ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा तथा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रारम्भ होने के उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी एवं लाभार्थीगण प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम में कुछ चयनित लाभार्थियों से सवांद भी करेेगें। प्रधानमंत्री से संवाद हेतु प्रदेश के जिन लाभार्थियों का चयन किया जायेंगा उसकी सूचना सम्बन्धित जनपदों को उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए सम्बन्धित लाभार्थी से सवांद की एन०आई०सी० के माध्यम से जनपद मुख्यालय पर की जायेगी। प्रधानमंत्री के उक्त कार्यक्रम के तत्काल पश्चात् सभी जनपद में तैयार हो चुकी घरौनियों का वितरण उक्तानुसार आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में ही जनप्रतिनिधियों/वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भौतिक रूप से किया जायेगा।
उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों से कहा है कि उनकी तहसीलों में प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम तैयार घरौनियों का भौतिक वितरण उक्त कार्यक्रम की समाप्ति के 24 घन्टे के भीतर कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रधानमंत्री के उक्त कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए घरौनी वितरण हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्वय व्यक्तियों से गरिमापूर्ण समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाये जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व नोडल अधिकारियों का होगा।