*पुलिस ने महिला की हत्या का 10 घंटे के अंदर किया खुलासा ,आरोपी को गिरफ्तार कर आला कत्ल किया गया बरामद*8
भास्कर न्यूज एजेंसी
बाराबंकी ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी में पुलिस ने महिला की हत्या का लगभग 10 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया गांव का ही एक युवक जो महिला से बात करता था और उसने पैसे भी उधार ले रखे थे महिला उसे परेशान कर रही थी और गांव में उसकी बुराई कर रही थी जिससे तंग आकर उसने धारदार हथियार से महिला की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बाराबंकी के थाना फतेहपुर में राजू पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम लहसी के द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई कि कल शाम करीब 4:00 बजे उसकी भाभी मीना पत्नी स्वर्गीय परशुराम का शव घर के पास ही खेत में पड़ा मिला। जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला काटकर हत्या कर दी है। उक्त सूचना के आधार पर थाना फतेहपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया और डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य का इकट्ठा करके कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डाटा व मैन्युअल इंटेलिजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए आज आरोपी सर्वेश पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम लहसी थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को बेलहरा नहर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से आला कत्ल एक चाकू बरामद किया गया एवं अभियोग में धारा एससी-एसटी की बढ़ोतरी की गई। आरोपी से पूछताछ में पता चला की मृतका से फोन पर वह बातचीत करता था। एवं मृतका मीना से सर्वेश ने रुपए उधार लिए थे। अभियुक्त द्वारा बार-बार फोन किए जाने से परेशान होकर मृतका के नंबर को ब्लॉक कर दिया था जिससे मीना गांव में उसकी बुराई किया करती थी। जिससे सर्वेश नाराज हो गया था।और मीणा की हत्या की योजना बनाने लगा तथा जब मीना खेत में शौच के लिए गई तो वहां पर पहले से ही मौजूद सर्वेश ने मौका पाकर मीना पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी हत्या हो गई।और आला कत्ल को छुपा दिया। पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही थी और डिजिटल डाटा और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया।