कछौना, हरदोई (भास्कर न्युज)रामाश्रम सत्संग मथुरा के तत्वावधान में पंडित स्व० मीहीलाल जी की 125वीं जयंती के अवसर पर कछौना के निजी गेस्ट हाउस में प्रवचन, ध्यान, भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र सहित दूरदराज जिले उन्नाव सीतापुर के श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। पंडित मीहीलाल शर्मा का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस वर्ष उनका 125वां जन्मदिन है। गुरु जी ने संबोधित करते हुए कहा भले गुरु जी हम सबके बीच नहीं है, लेकिन जब भी उनकी जरूरत होती है तब वह हमारे पास होने का आभास दिलाते हैं। रामाश्रम सत्संग कोई मिशन नहीं है, बल्कि प्रेम का एक परिवार है। रामाश्रम सत्संग मथुरा एक आध्यात्मिक संगठन है, जो मानवीय व सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते है। यहां व्यक्ति ध्यान व सत्संग से जीवन में आदर्श मूल्य स्थापित करता है। आत्म साक्षरता की सरल पद्धति है। जिससे मनुष्य की बुराइयां दूर होती है। उनके जीवन में शांति और आनंद में जीवन होता है। इस अवसर पर ध्यान प्रवचन भंडारा कार्यक्रम में श्रद्धालु पुरुष महिलाएं बच्चों ने प्रतिभाग किया व आनंद उठाया।
पं.मिहीलाल शर्मा की 125वीं जयंती पर प्रवचन , ध्यान व भंडारा का हुआ आयोजन
31