ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी से भटासा फीडर के दो सौ गांव की आपूर्ति हुई बंद
– वहीं केविल वाक्स फुका तो नगर कंपिल व क्षेत्रीय ग्रामों में फैला अंधेरा
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / कंपिल/ फर्रुखाबाद
विद्युत्त उपकेंद्र रूटौल के 8 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर में हुई तकनीकी कमी से दो सौ गाँवो की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी । वहीं केविल बाक्स फुंकने से कंपिल नगर व क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो गई। इससे पीने के पानी का संकट गहरा गया। घरों में बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बन गए हैं।
बिजली उपकेंद्र रुटौल से कंपिल, पितौरा, भटासा, न्यू भटासा सहित चार फीडरो से क्षेत्र के गाँवो में बिजली आपूर्ति की जाती है। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे उपकेंद्र मे आपूर्ति करने वाले 8 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर में खराबी आ गयी ।, जिससे भटासा व न्यू भटासा फीडर से जुड़े गाँवो की आपूर्ति ठप हो गयी। इस फीडरों से जुड़े गांव बिराहिमपुर जागीर, त्योरखास, किन्दर नगला, पदम् नगला, आजमपुर, भौरुआ, विधि नगला, रानीपुर गौर, दारापुर,रसीदाबाद, अहियापुर, अलियापुर , हकीकतपुर, मोहद्दीनपुर, रसीदपुर, उषमाननगर, सुजातपुर, बरखेड़ा सहित करीब दो सौ गाँवो मे देर शाम से ही अंधेरा पसर गया ।, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हुई। मामले की जानकारी बिजली निगम के उच्चाधिकारियों को दी गई। इस पर जेई वसीम रजा मौके पर पहुंचे। जहां ट्रांसफार्मर में खराबी को सही करने का कार्य किया गया। लेकिन चालू नहीं हो सका। मंगलवार को जेई ट्रांसफार्मर में भरे तेल को टेस्टिंग के लिए फर्रुखाबाद वर्कशाप ले गए। शाम तक आपूर्ति नहीं चालू हो सकी थी। इधर सोमवार रात कंपिल फीडर का केविल बाक्स भी फुंकने से कंपिल क्षेत्र व नगर की आपूर्ति बाधित हो गई। इससे उपभोक्ता परेशान हो गए। उनके घरों में लगे बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बन गए। सुबह पीने के पानी का संकट गहरा गया। समर न चलने से लोगो ने हैंडपंप का सहारा लिया। जेई ने बताया केबिल बाक्स को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। वही 8 एमवीए के ट्रांसफार्मर को भी सही करने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल की जाएगी।
इनसेट : –
*वैकल्पिक व्यवस्था कर थोडी देर के लिए की जायेगी आपूर्ति*
कायमगंज।
8 एमवीए ट्रांसफार्मर फुकने से भटासा फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। इसको लेकर बिजली निगम के अधिकारियों ने 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर से जोड़कर कुछ घंटे के लिए आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया । जेई बसीम रजा ने बताया कि भटासा फीडर के उपभोक्ताओं को 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर से दो – दो घंटे के लिए आपूर्ति दिए जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी से भटासा फीडर के दो सौ गांव की आपूर्ति हुई बंद
14