फर्रूखाबाद,
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत चिन्हित परिवारों को समस्त जन कल्याणकारी एवं व्यक्तिगत लाभार्थी योजना से संवंधित विभागों द्वारा आच्छादित किये जाने के संवंध में बैठक का आयोजित हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जीरो पावर्टी में कुल 11597 परिवार चिन्हित है,हर ग्राम पंचायत में 25 परिवार चिन्हित है,जीरो पावर्टी से संवंधित सभी विभाग इनमें से अपनी अपनी योजनाओं के लाभार्थियों को 08 अप्रैल तक चिन्हित कर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें, इनकी प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन जिला पंचायती राज अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए । आयोजि बैठक अवसर पर डी0एफ0ओ0,डी0डी0ओ0,
डी0पी0आर0ओ0,डी0आई0ओ0एस0 , बी0एस0ए0, सहित अन्य संवंधित विभागीय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जीरो पावर्टी अभियान से लाभार्थियों को योजना का सही व समय पर लाभ पहुंचाने के दिए डीएम ने निर्देश
12