– घटना के बाद से ग्रामीण लगा रहे अलग अलग कयास – गांव में पसरा सन्नाटा
भास्कर न्यूज एजैंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कोतवाली कायमगंज के ग्राम शिवरईमठ में राजमित्री रक्षपाल की हत्या के तीन दिन बीत चुके हैं । हालांकि पुलिस सक्रिय नजर आ रही है फिर भी अब तक कोई आरोपी हाथ नहीं लगा है पूरे गांव में सन्नाटा सा पसरा है । यहां मजदूरी के रुपए मांगने गए रक्षपाल की हत्या के इस मामले को अब तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों के दिलों में अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। गांव में हर जगह इस दिल दहला देने वाली घटना की चर्चा हो रही है। ग्रामीण अलग अलग कयास लगा रहे है हालांकि कोई खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है, लेकिन दबी जुबान में कई तरह की चर्चाएँ हो रही हैं ।
सभी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर मजदूरी के रुपए मांगने गए रक्षपाल के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसे जान से मार दिया गया? आखिर घटना का असली राज क्या हो सकता है ।हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने के लिए कई विन्दुओं को ध्यान में रख कर सक्रिय हो चुकी है । मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। बताया जा रहा है पुलिस को अहम सुराग मिले हैं । लेकिन पुलिस सही ढंग पता लगाने की कोशिश कर रही है । मिल रही जानकारी में कितनी सच्चाई है इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है ।मंगलवार को मामले की गहराई से जांच करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक प्रियदर्शी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जानकारी ली।एसपी ने मृतक रक्षपाल के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें निष्पक्ष जांच और जल्द न्याय का आश्वासन दिया। उनके साथ इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस टीम ने खेतों और पास के बागों का भी निरीक्षण किया, ताकि घटना से जुड़ी कोई अहम कड़ी हाथ लग सके।घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राजमिस्त्री हत्याकांड का स्थलीय निरीक्षण कर एसपी ने मृतक के परिजनों को दिया न्याय का भरोसा
17