लोकतंत्र सेनानी शिवराज सिंह व डा.आलोक नीलू की पुण्य तिथि पर ट्राई साईकिल एवं बीज वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)आज मल्लावां स्थिति जूनियर हाईस्कूल मैदान में स्व0 श्री शिवराज सिंह व डॉ आलोक ‘‘नीलू‘‘ की पुण्य स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निःशुल्क हाइब्रिड बीज वितरण, ट्राई साईकिल वितरण, स्वास्थ्य मेला तथा नेत्र चिकित्सा व मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों व आमजन ने स्व0 शिवराज सिंह व स्व0 आलोक ‘‘नीलू‘‘ को पुष्पांजलि अर्पित की। सभी अतिथियों द्वारा इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कैरियर मार्गदर्शन नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व0 शिवराज सिंह त्याग की प्रतिमूर्ति थे। ऐसे त्यागी पुरुषों के घर में ही संस्कारी पुत्रों का जन्म होता है। सरकार सभी वर्गों के लिए लगातार कार्य कर रही है। कार्यक्रम में आये मंत्री समाज कल्याण असीम अरुण ने कहा कि बाबू का आशीर्वाद ऊपर से हम सभी को मिल रहा है। सेवा कार्य लगातार चलता रहे। शिक्षा के माध्यम से हम सभी बहुत आगे बढ़ सकते हैं। बाबू जी का सेवा भाव हम सभी के लिए प्रेरणा है। राज्य मंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी ने कहा कि स्व0 बाबू जी एक महान लोकतंत्र सेनानी थे। उनके द्वारा किये गए कार्य हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं। प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति बेहतर हुई है। सांसद हरदोई जय प्रकाश ने कहा कि स्व0 शिवराज सिंह का जीवन काफ़ी अनुशासित था। सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने कहा कि स्व0 बाबू जी की शिक्षा का असर उनके बेटों के संस्कार में दिखाई देता है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती ने कहा कि सेवा भाव के साथ दिव्य आलोक सेवा मिशन लगातार सेवा कार्य में लगा हुआ है। स्व0 बाबू जी हम सभी के प्रेरणा स्रोत थे। विधायक बिलग्राम-मल्लावां श्री आशीष सिंह आशू ने कहा कि दिव्य अलोक सेवा मिशन उनके भाई आलोक नीलू के नाम पर बना है जिन्होंने कृषि प्रसार में शोध किया। इसलिए स्वास्थ्य के साथ ही बीज वितरण भी कराया जाता है। संस्था ने स्वास्थ्य व कृषि क्षेत्र में काफ़ी कार्य किया है। प्रदेश मंत्री भाजपा शंकर लाल लोधी ने कहा कि एक पुत्र पिता के पद चिन्हो पर चलकर लगातार सेवा कार्य में लगा हुआ है। क्षेत्रीय संघ चालक कृष्ण मोहन व जिला भाजपा अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। डॉ अभिलाष ने लोकतंत्र सेनानी स्व0 शिवराज सिंह के सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जनपद के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में 33वां स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी मानस पटेल को सम्मानित किया। विधायक आशीष सिंह आशू ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। दिव्य अलोक सेवा मिशन की अध्यक्ष विमला देवी मंच पर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों द्वारा दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये। उन्होंने स्टालों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय व स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लोकतंत्र सेनानी शिवराज सिंह व डा.आलोक नीलू की पुण्य तिथि पर ट्राई साईकिल एवं बीज वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
17
previous post