Home उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद में किसानों और मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- – – – अजय कटियार

फर्रुखाबाद में किसानों और मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- – – – अजय कटियार

by admin
0 comment

*फर्रुखाबाद में किसानों और मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- अजय कटियार
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने जनपद फर्रुखाबाद द्वारा राष्ट्रीय अहबान पर आज दिनांक 7 जनवरी 2025 को फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देना था, इसी के क्रम में भारतीय किसान यूनियन टिकैत जनपद फर्रुखाबाद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जिलाध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में फतेहगढ़ स्थित जिला पंचायत तिराहे पर एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की बढ़ने लगे, इस दौरान बाबा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे, नरेश टिकैत जिंदाबाद, राकेश टिकैत जिंदाबाद, जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा, किसान अन्न का दाता है फिर भी लूटा जाता है, जो किसान हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा नारेबाजी की गई l प्रदर्शन के दौरान जब किसान कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे तो जिलाधिकारी कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया, किसानों ने इस पर आक्रोश व्यक्त कर जबरदस्त नारेबाजी की एवं वही धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया l एसडीएम सदर द्वारा किसानों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन किसान उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए l इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत जनपद फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा गेट को किसानों के लिए बंद करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है अभी कुछ दिन पूर्व समाजवादी पार्टी एवं सत्ता पक्ष द्वारा इसी गेट से जाकर ज्ञापन दिया गया था मैं जानना चाहता हूं कि आखिर किस वजह से किसानों के लिए उपरोक्त गेट बंद कर दिया गया, क्या ऐसा कोई नियम है यदि नियम है तो बताया जाए उन्होंने आगे कहा कि आज हम राष्ट्रीय आहवन पर अपना ज्ञापन देने आए हैं इसके साथ-साथ दिनांक 20 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय राकेश टिकैत जी द्वारा जो ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया था उसकी मांगे अभी तक सुनी नहीं गई, उपरोक्त संदर्भ में भी आज हम यह धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन कर रहे हैं प्रशासन को बताना होगा की 15 दिन बीत जाने के बाद भी आखिर समस्याओं का समाधान क्यों नहीं किया गया, उन्होंने कहा कि 50 किलो के पैकेट पर किसान को 47 किलो का रुपया दिया जा रहा है 3 किलो की कटौती की जा रही है इस तरह एक कुंटल पर 6 किलो की कटौती की जा रही है 1 टन पर 60 किलो की कटौती की जा रही है इस प्रकार मंडी में प्रतिदिन लगभग 2000 टन आलू आ रहा है जिस पर 150 टन की कटौती की जा रही है जिसकी अनुमानित कीमत 15 लख रुपए है उन्होंने एक प्रपत्र भी दिखाया जिस पर प्रतिदिन आलू मंडी सातनपुर में किसानों के साथ 15 लाख रुपए की लूट की जा रही है उन्होंने आगे कहा कि किसानों के साथ प्रतिदिन जो लूट की जा रही है उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आज हम तभी यहां से वापस तभी जाएंगे जब उपरोक्त सभी समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा l उपस्थित एसडीएम सदर ने मंडी सचिव को मौके पर बुलाया और उनसे पूछा कि आपके यहां किसानों को एक कुंतल आलू का पेमेंट 6 किलो आलू काटकर किया जा रहा है इस पर मंडी सचिव ने कहा कि हमारे यहां किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जा रही है और आगे कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसा कुछ भी मामला नहीं है इस पर जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि उनके पास राम श्याम ट्रेडर्स सातनपुर का पर्चा है जिसमें अमृतपुर के किसान का हिसाब किया गया है और जो हिसाब 50 किलो के पैकेट पर, 47 किलो का भुगतान किया गया है इस पर उपस्थित एसडीएम सदर और मंडी सचिव ने कहा कि यह अत्यंत गलत हो रहा है मुझे दो दिन का समय दीजिए अगर ऐसा कोई कर रहा है तो मैं उसका लाइसेंस निरस्त करूंगा और किसानों को 50 किलो के पैकेट का पूरा 50 किलो का भुगतान किया जाएगा l जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने आगे कहा कि गंगा पार के किसानों को 1 साल में एक ही फसल करने का मौका मिलता है क्योंकि इस क्षेत्र में बंदा ना होने की वजह से बाढ़ अपना विकराल रूप प्रत्येक वर्ष लेती है उन्होंने कहा कि गंगा पार में गंगा और रामगंगा पर बंदा बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है आवारा पशु जनपद में किसान की फसल चौपट कर रहे हैं प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है जो सही नहीं है उन्होंने आगे कहा कि 20 दिसंबर 2024 को जो ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया था उपरोक्त बिंदुओं पर यदि निस्तारण नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा l इस दौरान उपस्थित एसडीएम सदर ने कहा कि 2 दिन के अंदर 20 दिसंबर 2024 को दिए गए ज्ञापन की सभी 20 मांगों का निस्तारण कर दिया जाएगा l किसानों ने जिलाधिकारी का गेट खुलवाकर अपना ज्ञापन एसडीएम सदर को सोपा l इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही l सीओ सिटी, इंस्पेक्टर कोतवाली फतेहगढ़ आदि मौजूद है | राष्ट्रीय आवाहन पर ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन दिया गया |
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सिंह शाक्य, जिला अध्यक्ष अजय कटियार, कानपुर बुंदेलखंड जॉन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, कानपुर मंडल के उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी, जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा,राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनीश सिंह सोमवंशी, मोहम्मदाबाद ब्लाक अध्यक्ष संजय यादव, बढपुर ब्लॉक शिवराम शाक्य,विक्रांत सिंह लोधी,विमलेश शाक्य,पुष्पेन्द्र,प्रधान रजनेश कुमार उर्फ मोनू कठेरिया, रनवीर पाल राजेंद्र सिंह,गुड्डू नगला जब्ब, गुलाब सिंह,गुड्डू , रक्षपाल,हसील अमृतपुर अध्यक्ष सुशील दीक्षित,युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी, कायमगंज तहसील अध्यक्ष सुग्रीव पाल,मुनीश मिश्रा,मुकेश शर्मा,अभिषेक कटियार ,अजीत सिंह,सोनू ,राहुल प्रदीप कुशवाह सहित लगभग 4 से 5 सैकड़ा किसान मौजूद रहे |

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology