सड़क निर्माण और मजदूरी भुगतान में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जाहिद हुसैन
कमालगंज
कमालगंज: ग्राम मोहनपुर दीनारपुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण और मजदूरी भुगतान में हो रही अनियमितताओं के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सुरेंद्र के घर से मुन्नी शाह के घर तक की सड़क की खस्ताहालत और मजदूरों की बकाया मजदूरी को लेकर ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है। सोमवार को गांव के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और धरना देकर अपनी नाराजगी की जाहिर
ग्रामवासियों ने उठाई मांग
ग्रामवासियों का कहना है कि सड़क खराब होने के कारण उन्हें प्रतिदिन आवागमन में परेशानी हो रही है। शिकायत के बावजूद ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी और खंड विकास अधिकारी ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। इसके अलावा, सड़क मरम्मत कार्य के लिए 12 मजदूरों ने 4 दिन तक काम किया था, लेकिन उनकी कुल ₹19,200 की मजदूरी का भुगतान आज तक नहीं किया गया
साथ ही, मिट्टी डलवाने के लिए तय किए गए ₹50,000 का भुगतान भी लंबित है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने समस्या सुलझाने का आश्वासन तो दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई
धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने घोषणा की कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो वे ब्लॉक कमालगंज कार्यालय जाकर शिकायत प्रार्थना पत्र सौंपेंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि इस बार भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे
प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार
धरना स्थल पर ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और बकाया मजदूरी एवं अन्य भुगतान तुरंत कराया जाए। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता से शुरू करने की भी अपील की
प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन ग्रामीणों के इस प्रदर्शन ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं
सड़क निर्माण और मजदूरी भुगतान में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
46