Home उत्तर प्रदेश ध्वजारोहण के साथ आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाया गणतंत्र दिवस

ध्वजारोहण के साथ आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाया गणतंत्र दिवस

by admin
0 comment

ध्वजारोहण के साथ आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाया गणतंत्र दिवस
कायमगंज / फर्रुखाबाद
ध्वजारोहण कर भारत माता के चित्र पर पुष्पहार अर्पित करते हुए एन के एकेडमी विद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस -। ध्वजारोहण विद्यालय प्रबंधक अनुपम चंद्र अग्रवाल तथा डायरेक्टर मधु अग्रवाल नगर संघ प्रमुख चंद्रेश – डॉ प्रवीण रस्तोगी -अजय अग्रवाल एडवोकेट – अभिषेक गुप्ता – विद्यालय प्रिंसिपल शिवानी प्रसाद एवं एचओडी मोहित द्विवेदी के द्वारासंयुक्त रूप से किया गया । तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ । इसी के साथ विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । विद्यालय प्रबंधक अनुपम चंद अग्रवाल द्वारा छात्रों को गणतंत्र दिवस के संबंध में विस्तार से बताया गया एवं छात्र-छात्राओं को संस्कारित परिवेश युक्त जीवन की सार्थकता सिद्ध करने की प्रेरणा दी गई । बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की अतिथियों तथा उपस्थित लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा तैयार हैंडलूम प्रदर्शनी का सभी ने अवलोकन किया । बच्चों द्वारा तैयार हैंडलूम बस्त्र के निर्माण की कला की सभी ने प्रशंसा की – साथ ही छात्रों का उत्साहवर्धक करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर कहा गया कि राष्ट्रभक्ति ही मानव जीवन का अनमोल सिद्धांत होता है । इसलिए पहले राष्ट्र की एकता अखंडता तथा संपन्नता के लिए सभी को कार्य करना । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा स्टाफ के अन्य लोग उपस्थित रहे ।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology