Home Uncategorized हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में विविध कार्यक्रमों एवं ध्वजारोहण के साथ सीपी में मनाया गणतंत्र दिवस

हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में विविध कार्यक्रमों एवं ध्वजारोहण के साथ सीपी में मनाया गणतंत्र दिवस

by admin
0 comment

– मातृभूमि की एकता अखंडता का संदेश देते प्रस्तुत कार्यक्रमों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक एवं अतिथि गण
भास्कर न्यूज : –
कायमगंज / फर्रुखाबाद
शिक्षण संस्था सीपी विद्या निकेतन कायमगंज में गणतंत्र दिवस का पूरी भव्यता के साथ आयोजन हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष म्युनिसिपल कॉरपोरेशन प्रदीप गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती एवं एचसी वर्मा एवं डॉक्टर अदिति तिवारी ने ध्वजारोहण किया । प्रधानाचार्य योगेश तिवारी ने परंपरा का निर्वहन करते हुए आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया । ‘नमो एंथम, कार्यक्रम के माध्यम से सभी महापुरुषों को नमन किया गया । नर्सरी विंग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने, -आई एम इंडिया, – कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति की मनमोहक प्रस्तुत दी । भारत विविधिताओं का देश है ” रितु आ गई है “कार्यक्रम के द्वारा बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया । ” झांसी की रानी ” कार्यक्रम देख उपस्थित लोग तालियां बजाने को विवस हो गए । देशभक्ति से परिपूर्ण अनेक कार्यक्रमों की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई । जिससे दर्शक एक बार फिर भाव विभोर हो तालियां बजाने लगे । अंग्रेजी और हिंदी भाषण के माध्यम से बच्चों ने मातृभूमि की एकता अखंडता एवं समृद्धि का संदेश दिया । विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अदिति तिवारी ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया ‘ मुख्य अतिथि अतिथि श्री गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में छात्रों को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी । वहीं अतिथि डॉक्टर खुशबू सिंह ने छात्रों को सकारात्मक शोच के साथ भविष्य निर्माण का संदेश दिया । आयोजित आयोजन की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि हमें अधिकारों के साथ-साथ अपने दायित्वों को भी समझ कर दायित्व निर्वाह करना चाहिए । विशिष्ट अतिथि तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए छात्रों को निरंतर मेहनत एवं अभ्यास करने के लिए प्रयास रत रहना चाहिए का मंत्र दिया । विद्यालय समूह की निदेशक का डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि हमें विद्यार्थी जीवन में समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए और निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील बने रहना चाहिए । कार्यक्रम के अंत में रविंद्र कुमार बाजपेई प्रधानाचार्य . सीपी विद्या निकेतन ने आए हुए सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर निदेशक डाoमिथिलेश अग्रवाल – लक्ष्मी नारायण अग्रवाल तथा अंग्रेजी व हिंदी दोनों माध्यमों के प्रधानाचार्यो ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया । कार्यक्रम अवसर पर मोनिका अग्रवाल तथा विद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं स्टाफ उपस्थित रहे ।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology