Home उत्तर प्रदेश ई रिक्शा चालकों भूमिहीन मजदूरों आदि की स्थिति बता , सुधार एवं समस्या निस्तारण की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन

ई रिक्शा चालकों भूमिहीन मजदूरों आदि की स्थिति बता , सुधार एवं समस्या निस्तारण की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन

by admin
0 comment

ई रिक्शा चालकों भूमिहीन मजदूरों आदि की स्थिति बता , सुधार एवं समस्या निस्तारण की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
ई रिक्शा चालक भारतीय भूमिहीन मजदूर यूनियन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी आज बड़ी संख्या में तहसील पहुंचे । जहां उन्होंने थोड़े समय के लिए बैठक आयोजित कर कहा कि आज ही के दिन महात्मा गांधी का परिनिर्वाण हुआ था – यानीकि शहीद दिवस है । इसलिए बे अपने प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद वाजिद अली राका भाई मंसूरी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी स्थिति को स्पष्ट करते हुए सुधार एवं समस्या निस्तारण के लिए 10 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से प्रेषित करेंगें । थोड़ी देर में उन्होंने यह ज्ञापन तहसील में ही एक प्रशासनिक अधिकारी को सौंप दिया । जिसमें कहा गया है कि पूज्य बापूजी हम भारतवासियों के उध्दारक तथा मार्गदर्शक हैं । इसीलिए हम उन्हीं के बताए मार्ग पर चलते हुए यह ज्ञापन आपको सौंप कर निराकरण की उम्मीद कर रहे हैं । सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसे सभी भूमिहीन मजदूरों को प्रतिमाह किसानों
की तरह₹500 पेंशन देने की व्यवस्था की जाए । वही केंद्र व प्रदेश सरकार इन गरीब मजदूरों को खासकर महिलाओं को सम्मिलित करते हुए₹2000 प्रतिमाह पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराए । इसी के साथ उन्होंने शराब सेवन को जड़ से खत्म करने के लिए शराब की बुराइयों का जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश में भी पूरी तरह शराबबंदी लागू करने की मांग की । ज्ञापन में कहा गया कि कासगंज – कानपुर रेलवे ट्रैक के कायमगंज तथा देवरामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द से जल्द ओवर ब्रिज निर्माण कराए जाने , यात्री सुविधाओं के लिए प्लेटफार्म की लंबाई चौड़ाई बढाए जाने के साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनों में सामान्य डिब्बों की संख्या बढ़ाने तथा कन्नौज – फर्रुखाबाद – मैनपुरी के रेल यात्रियों को दिल्ली आने-जाने की सुविधा के लिए रात्रि की ही तरह दिन में भी एक ट्रेन संचालन की व्यवस्था की जाए । वहीं किसानों की फार्मर रजिस्ट्री में श्री’ कुमार, उर्फ आदि शब्द नाम के जोड़ने में आ रही समस्या का भी समाधान कराया जाए । इसके अतिरिक्त यूनियन ने कायमगंज के पुलिया पुल गालिब पर टूटे नाले की किसी भी अनहोनी की घटना होने से पहले मरम्मत कराए जाने और इसी के साथउन्होंने विद्युत विभाग का निजीकरण ना करने एवं उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग द्वारा 2 किलोवाट क्षमता की जगह 5 किलो वाट के अनावश्यक रूप से कनेक्शन दिए जाने का विरोध करते हुए तत्काल रोक लगाई जाने की बात कहते हुए कहा है कि इस व्यवस्था से गरीब विद्युत उपभोक्ताओं के सामने समस्या खड़ी हो रही है क्योंकि अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार आने वाले₹15000 से लेकर ₹20000 तक का बिल अदा करने में समर्थ नहीं हो पा रहे हैं । इसलिए इसे जल्द सही कराया जाए । बैठक, प्रदर्शन तथा ज्ञापन अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद वाजिद अली राका मंसूरी तथा बन्ने ,नूर मोहम्मद ,नन्हेंलाल, नौशाद अली, पन्नालाल, राकेश, राजेंद्र कुमार ,असदुद्दीन, फिरोज मंसूरी ,शफीकुद्दीन , नितिन कुमार, करन , गौतम , निर्देश कुमार, नंदकिशोर, साहिल आदि संगठन पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology