व्यापारी के मुनीम को लूट के दौरान लगी थी गोली पुलिस ने तीसरे दिन कराया मेडिकल पुलिस की घोर लापरवाही की खुली पोल
रिपोर्टर रामू राजपूत
भास्कर न्यूज
*राजेपुर/फर्रुखाबाद*
सराफा व्यापारी के मुनीम के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था उसके पैर में गोली मारी गयी थी। घटना के बाद से चार अस्पताल बदलने के बाद में पुलिस ने तीसरे दिन मेडिकल राजेपुर सीएससी में कराया। बीते दो दिन पहले थाना क्षेत्र के ग्राम कुतलुपुर निवासी इकबाल खान की कस्बा बाजार में तिवारी मार्केट में सराफा की दुकान है । जिस पर ग्राम करनपुरदत्त निवासी रामौतार उर्फ कल्लू पुत्र रामदयाल मुनीम का कार्य करता है जिसको कार सबारों नें जांघ में गोली मारकर घायल किया था। उसकी एक लाख 70 हजार रूपये व जेबरात का बैग लूट लिया गया था। पुलिस नें घायल को सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया जिसके बाद पुलिस की अभिलेखीय कमी के चलते उसे बिना मेडिकल के लोहिया अस्पताल रिफर किया गया था।लोहिया अस्पताल में ईएमटी सूरज नें घायल कल्लू को बीती रात 8:05 बजे लोहिया के आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया।जहाँ डा.अभिषेक चतुर्वेदी नें उसका उपचार किया उसके बाद उसे वार्ड में भर्ती किया गया। रात में ही मरीज को परिजन निजी नर्सिग होम में लेकर गये।जहाँ चिकित्सक नें हाथ खड़े कर दिये जिसके बाद घायल कल्लू को परिजन फिर लोहिया अस्पताल लेकर आये। लगभग 11:30 बजे उसे हायर सेंटर रिफर किया गया।राजेपुर सीएचसी प्रभारी प्रमित राजपूत नें बताया कि घायल लगभग 6:45 बजे सीएचसी पर लाया गया,लगभग 45 मिनट तक सीएचसी पर दौराने उपचार रहा मौके पर पुलिस अधीक्षक ने भी आकर घटना की जानकारी ली थी।पुलिस की तरफ से कोई अभिलेख उपलब्ध ना करानें के चलते मेडिकल नही हो सका। उन्होंने रिफर पर्ची पर इसका जिक्र भी किया है।थानाध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी नें बताया कि चिकित्सक इलाज कर रहा था, उन्होंने रिफर कर दिया।उन्हें मेडिकल कराना चाहिए था। सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय नें बताया कि उनकी कुंभ डियूटी लगा दी गयी है।वह जिले से निकल भी गयें है,इस मामले की उनके पास कोई जानकारी नही है।अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह को इस संबध में फोन किया गया तो उनका फोन नही उठा। पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही की खुली पोल। की मौके पर पुलिस अधीक्षक के पहुंचने के बावजूद पुलिस ने घायल का मेडिकल नहीं कराया और उसे रेफर पर्ची पर ही इलाज के लिए भेज दिया गया। वही आज दिन सोमवार को सैफई से घायल सराफा मुनीम को राजेपुर सीएससी अस्पताल मेडिकल के लिए लाया गया। जब पुलिस ने जाकर मजरूम चिट्ठी बनाकर मेडिकल के लिए भेजा। पुलिस की लापरवाही आए दिन सामने आ रही है वहीं ग्रामीण बताते हैं कि पुलिस की लापरवाही से ही ऐसी घटनाएं होती हैं और सामने आती हैं। पुलिस अगर सक्रियता के साथ कम करें तो ऐसी घटनाएं कम हो सकती हैं। मौके पर बड़े-बड़े अधिकारियों ने पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इतनी बड़ी चूक आखिर पुलिस से कैसे हुई क्या पुलिस ने जानबूझकर ऐसा किया पुलिस पर खड़े हुए सवालिया प्रसन्न। इस भाजपा सरकार में कार्रवाई के नाम पर होती है खानापूर्ति।
व्यापारी के मुनीम को लूट के दौरान लगी थी गोली पुलिस ने तीसरे दिन कराया मेडिकल पुलिस की घोर लापरवाही की खुली पोल
33
previous post