भास्कर न्यूज़ संवाददाता
22 फरवरी 2025
थाना मऊदरवाजा पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 21 फरवरी 2025 की रात मुखबिर की सूचना पर शाहबाज उर्फ डाका (पुत्र रहीस) को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा/बैंत बरामद कर लिया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
शहर के मोहल्ला नौक्खा निवासी पंकू ने 13 फरवरी 2025 को मऊदरवाजा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 7 फरवरी को उसके भाई रजत से आरोपी शाहबाज और उसके चाचा आसिफ उर्फ पड्डा ने शराब के लिए पैसे मांगे थे। मना करने पर दोनों ने रजत के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। अगले दिन (8 फरवरी) उन्होंने दुश्मनी निकालने के लिए रजत के घर पर ईंट-पत्थर फेंके और घर में घुसकर बुरी तरह पीटा। इस हमले में आई गंभीर चोटों की वजह से 10 फरवरी 2025 को रजत की मौत हो गई।
गिरफ्तारी और पूछताछ
हत्या की तहरीर मिलने पर पुलिस ने 13 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस को 21 फरवरी की रात शाहबाज के ठिकाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे पानी की टंकी के पास से रात 11:58 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शाहबाज ने अपराध कबूलते हुए कहा कि उसने और उसके चाचा आसिफ ने रंगबाजी में रजत से शराब के पैसे मांगे थे और इनकार करने पर उसकी पिटाई कर दी थी। उसे अंदाजा नहीं था कि रजत की मौत हो जाएगी।
आरोपियों पर केस और बरामदगी
गिरफ्तार शाहबाज के खिलाफ IPC की धाराएं 333, 115(2), 352, 351(3), 125, 103 और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(V) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक डंडा/बैंत बरामद किया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष: बलराज भाटी
उप-निरीक्षक: ललित सिंह
सिपाही: नितिन कुमार और नरेश कुमार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार चल रहे अन्य आरोपी की तलाश जारी है।