हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)अग्रिम मिशन माउंट केन्या पर तिरंगा फहराकर भारत का नाम ऊंचा करने के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन ने ग्राम सांता में पर्वतारोही अभिनीत मौर्य का हौसला बढ़ाया और अग्रिम शुभकामनाएं दी, साथ ही ये भी कहा कि आने वाले भविष्य में गांव क्षेत्र से निकल कर आने वाले बच्चों के लिए अभिनीत मौर्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य आशीष मौर्य, प्रधान गिरधरपुर राहुल मौर्य, रघुनाथ मौर्य, रावेंद्र मौर्य, राघव सिंह, अभय सिंह, विपिन मौर्य, रिशु मौर्य, विनय मौर्य, पंकज, श्यामसुंदर मौर्य, पवन, भगौती प्रसाद, वीर प्रताप, दीपक मौर्य, नरेश, नरेंद्र, बलराम मौर्य, ललित, नागेश्वर मौर्य व ग्राम व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और सभी ने पर्वतारोही अभिनीत मौर्य को अगले मिशन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने सभी पत्रकार साथियों को सम्मानित करते हुए डायरी भेंट की। अभिनीत मौर्य माउंट केन्या पर 510 फीट का तिरंगा फहराएंगे जिसे हरदोई एसपी ने फ्लैग ऑफ किया।