भास्कर न्यूज़ संवाददाता
23 फरवरी 2025
रिपोर्टर जाहिद हुसैन
कमालगंज थाना क्षेत्र का मामला वेखोफ़ होकर जमकर चले लाठी डंडे महिलाओं ने भी चलाई लाठियां बताते चले की पानी के पाईप को लेकर हुआ विवाद ,
थाना क्षेत्र कमालगंज के ग्राम श्रृंगी रामपुर में पानी के पाइप को लेकर जमकर चले लाठी डंडे मारपीट का वीडियो आया सामने श्रृंगी ऋषि मंदिर के पुजारी ने एक दर्जन साथियों के साथ घर में घुसकर लाठी डंडों से की मारपीट बीच बचाव करने आई महिलाओं के साथ भी पुजारी के परिजनों ने लाठी डंडों से पीटा मारपीट से महिलाओं सहित कई लोग हुए घायल पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर 151 में की कार्यवाही ,