भास्कर न्यूज़ संवाददाता
24 फरवरी 2025
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर दीपक
मोहम्मदाबाद – पत्नी से ससुराल में कहासुनी के बाद नाराज पति ने घर आकर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और साक्ष्य जुटाए। घटना से परिवार में मातम छा गया।
घटना का विवरण
कोतवाली क्षेत्र के गांव उगरपुर निवासी हेमराज (32 वर्ष) गांव में ही रहता था। उसकी पत्नी अलका अपने बच्चों के साथ नोएडा में रहती थी। अलका के भाई अशोक की शादी 25 फरवरी को होनी थी, जिसके लिए वह 16 फरवरी को नोएडा से अपने मायके चली गई थी।
हेमराज को जब इस बात की सूचना मिली, तो वह शुक्रवार को ससुराल पहुंचा। वहां पत्नी से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि हेमराज नाराज होकर शनिवार को अपने घर लौट आया।
शनिवार रात को उसने अपने कमरे में पंखे के कुंडे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सुबह चला पता, पुलिस को दी गई सूचना
सुबह जब पत्नी अलका ने हेमराज को फोन किया, तो फोन नहीं उठा। इस पर उसने इसकी जानकारी गांव के ही रिश्तेदार प्रमोद को दी।
प्रमोद जब हेमराज के घर पहुंचा और कई आवाजें दीं, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा, तो कमरे में हेमराज का शव पड़ा था। प्रमोद ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला
अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण पुलिस को छत पर पड़े जाल की सरिया काटकर कमरे में दाखिल होना पड़ा। वहां हेमराज का शव फर्श पर पड़ा था। उसके गले में साड़ी और एक खड़ की रस्सी का फंदा लगा था।
शव के हाथ में गहरे घाव थे और आंखों से खून बह रहा था। सूचना मिलने पर फील्ड यूनिट पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए।
परिवार में मचा कोहराम
घटना की खबर मिलते ही हेमराज की पत्नी और बच्चे रो-रोकर बेहाल हो गए। हेमराज के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जिससे परिवार पर और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि हेमराज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।