भास्कर न्यूज़ संवाददाता
24 फरवरी 2025
फर्रूखाबाद, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा याकूतगंज गौशाला का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में कुल 131 गौवंश पाये गये जिनमे से 65 गाये,37 नंदी,17 वछिया,12 वछडे है,गौशाला में पशुओं के चारे के लिये 13 बीघा भूमि पर हरा चारा बोया गया है, गौशाला में पशुओं की सेवा के लिये 05 केयर टेकर नियुक्त है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी गौवंश की अच्छी तरह देखभाल करने व उनको समय पर दाना पानी देने,छाया के लिये पीपल, बरगद,पाकड़ के पेड़ लगाने व डॉक्टर की विजिट समय से कराने के निर्देश दिये,जिलाधिकारी द्वारा गौशाला के किनारे मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब को मानक के अनुसार गहरा कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, डी0सी0मनरेगा, खंड विकास अधिकारी, ए0डी0ओ0 पंचायत व संवंधित उपस्थित रहे।