छापामार कार्यवाही में काम करते मिले 9 बाल श्रमिक
— जिला प्रावेशन अधिकारी व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई से बच्चों से भारी कार्य कराने वालों में मचा हडकंप
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
यह कोई पहला मौका नहीं है । जब बाल श्रम शोषण करने के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की गई । इससे पहले भी कई बार छापामार कार्यवाही की जा चुकी है । किन्तु थोडे समय के बाद फिर वाल श्रम शोषण निवारण नियम का मजाक बनाकर ढाबों – अलग अलग ढंग के व्यवसायों – व्यापारिक प्रतिष्ठानों – तम्बाकू गोदामों – वर्कशाप – हलवाई की दुकानों – घरेलू कार्यों सहित कई जगह नावालिग बच्चों से काम कराना शुरू कर दिया जाता है । इससे साफ है कि ऐशी छापामार कार्रवाई से बालशोषण करने वालों पर शायद कोई फर्क नहीं पड़ता , भले ही इसका कारण कुछ भी हो । खैर जो भी हो किन्तु इस ओर यदि प्रशासन का ध्यान गया है तो अच्छा ही कहा जा सकता है । आज जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन, जिला प्रोबेशन अधिकारी और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम ने नगर में छापेमारी कर 11 दुकानों से 9 बाल श्रमिकों से कार्य कराने के मामले को संज्ञान में लिया । इसी के साथ दुकान संचालकों पर कार्रवाही कर भविष्य में नावालिगों से कार्य ना कराने का निर्देश दिया । संयुक्त टीम ने पुलियापुलगालिब से छापामार कार्रवाई शुरू की और यहां से शरीफ रेडीमेड, अतुल रेडीमेड, केएम साड़ी सेंटर, अजीम रेडीमेड, जैन गजक भंडार, रस्तोगी जनरल स्टोर समेत कई प्रतिष्ठानों पर पहुंच कर स्थिति को देखा । इस कार्यवाही के दौरान बाल श्रमिक काम करते पाए गए ।, जिसके बाद कार्रवाई की गई। इसके अलावा, टीम ने लोहाई बाजार, मुख्य चौराहा, भूसा चौराहा, पृथ्वीदरवाजा सहित अन्य स्थानों पर दुकानदारों, होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को सचेत किया और बाल श्रमिकों को स्कूल भेजने की अपील की। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार, एसटी फतेहगढ़ प्रभारी निरीक्षक हरिनंदन ओझा, चाइल्ड हेल्पलाइन की संचालिका आकृति व ज्योति, वन स्टॉप सेंटर की पूजा और बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह कार्रवाही में शामिल रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि शासन की स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हो चुका है, । उन अनाथ बच्चों को स्कूल भेजने पर चार हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह अभियान आठ दिनों तक जारी रहेगा । इस कार्यवाही में खंड शिक्षा अधिकारी और नायब तहसीलदार को भी शामिल होना था किन्तु बोर्ड परीक्षा व्यवस्था में ड्यूटी होने के कारण आज प्रथम दिन की कार्रवाही में यह अधिकारी भाग नहीं ले सके ।
छापामार कार्यवाही में काम करते मिले 9 बाल श्रमिक
31