28 फरवरी 2025
फर्रुखाबाद भास्कर संवाददाता
अनियंत्रित कार ने रेलवे बाउंड्री तोड़ते हुए ई रिक्शा को उड़ाया
फर्रुखाबाद, फर्रुखाबाद से फतेहगढ़ तरफ जा रही वर्ना कार ने रेलवे की बाउंड्री को तोड़ते हुए भोलेपर की ओर से आ रही ई रिक्शा को उड़ा दिया।
बताते चले कि आज दोपहर करीब 2 बजे नेकपुर पुल के नीचे उस समय अफरा तफरी मच गयी जब दिल्ली नंबर DL9CAQ6058 कार ने रोंग साइड जाकर तेज रफ्तार में ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा चालक विजेंद्र निवासी जिला चित्रकूट बुरी तरह घायल हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने घायल को लोहिया अस्पताल भेज दिया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक माहिया गीता देवी पत्नी उमाशंकर निवासी दुर्गा कालोनी की रहने वाली है। महिला भी घायल हो गई जिसे लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने सैफई रिफर कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस कार चालक को अपने साथ ले गई । इस घटना के बीच घंटों राहगीर जाम में फसे रहे।