भास्कर न्यूज़ संवाददाता
28 फरवरी 2025
फर्रुखाबाद – लाखो रुपए खर्च के बावजूद भी सड़क पर फेंका जा रहा अस्पताल से निकला बायो बेस्ट नियम के विरुद्ध अस्पतालों से निकलने वाला बायो बेस्ट सड़क पर फेंक रहे कानपुर की कंपनी को दिया गया था टेंडर कागज पर फेंका जा रहा बायो बेस्ट बायो बेस्ट में इंजेक्शंस हैंड ग्लव्स बीमारियों से निकले हुए कॉटन और बैंडेज जानवर भी ने खाकर हो रहे हिंसक तो वहीं कबड्डी में इनको निकाल कर दोबारा रीसायकल के लिए ले जाते युवक कहीं यह उसे किए गए सिरिंज दोबारा तो नहीं मार्केट में बेची जा रहे बड़ा सवाल फर्रुखाबाद छोटे और बड़े अस्पताल मिलकर 500 से ज्यादा हॉस्पिटल इनको इनके अंदर से निकलने वाला बायो बेस्ट रीसायकल कंपनी को दिया जाना चाहिए लेकिन यह बायो बेस्ट सड़कों पर फेंका जा रहा इस बायो बेस्ट से जहां एक और बीमारियां बढ़ रही क्योंकि जैसे-जैसे इन पर धूप पड़ेगी इसके बैक्टीरिया हवा में उड़ेंगे और वह बैक्टीरिया सांस के जरिए इंसानों के जहां में जाएंगे जिससे बीमारियां बढ़ जाएगी तो वहीं दूसरी ओर एक और सवाल खड़ा होता है क्या इसको निकाल कर बेचने वाले युवक इनको धुल कर कहीं दोबारा तो नहीं इस्तेमाल कर रहे हालांकि यह बात स्वास्थ्य महक में को बड़ी कड़ाई से कार्य करनी चाहिए लेकिन अधिकारी बंद कमरों में बैठकर सरकारी नियम तो बताते हैं पर उनको कारगर करने नहीं जानते क्योंकि साहब तो नौकरी करने आए हैं न की इस नौकरी में आते वक्त जो समाज की सेवा की शपथ खाई थी उसको निभाना