भास्कर न्यूज़ संवाददता
03 मार्च 2025
लखनऊ में अंसल के दिवालिया घोषित होने के बाद निवेशकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अंसल एपीआई दफ्तर के बाहर सभा कर नाराजगी जाहिर की। निवेशकों ने कहा- अंसल ने हमारे सपनों को मार दिया। पूरी कमाई लगाने के बाद आज हम लोग रोड पर आ गए। ये सब LDA अफसरों की निगरानी में होता रहा, लेकिन कोई उन्हें रोक नहीं पाया। इस मौके पर सभा में पहुंचें विधायक ने आश्वासन दिया कि किसी का भी पैसा नहीं डूबेगा।
सरोजिनी नगर विधानसभा विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार इस मामले में गंभीर हैं। मुख्यमंत्री लखनऊ विकास प्राधिकरण और रेरा के अफसरों की बैठक बुलाई गई हैं। उनसे वार्ता करके पूरी जानकारी ली जा रही हैं, जल्द ही इसका समाधान निकलेगा। निवेशकों को एक साथ आ कर अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी।