Home उत्तर प्रदेश होली का त्यौहार हर्ष एवं उल्लास, आपसी सद्भाव तथा शान्तिपूर्ण ढंग से शोभनीय वातावरण में मनाया जायेः-जिलाधिकारी

होली का त्यौहार हर्ष एवं उल्लास, आपसी सद्भाव तथा शान्तिपूर्ण ढंग से शोभनीय वातावरण में मनाया जायेः-जिलाधिकारी

by admin
0 comment

यूहरदोई।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि गतवर्षों की भाँति इस वर्ष भी होली का त्यौहार (होलिका दहन) 13 मार्च दिन गुरूवार को 14 मार्च (शुक्रवार) को रंगपर्व तथा 15 मार्च 2025 (शनिवार) को होली मिलन का त्योहार मनाया जायेगा। इस त्यौहार के अवसर पर इस बात की आवश्यकता है कि होली का त्यौहार हर्ष एवं उल्लास, आपसी सद्भाव तथा शान्तिपूर्ण ढंग से शोभनीय वातावरण में मनाया जाये। उल्लेखनीय है कि होलिका दहन के बाद प्रातः काल से ही लोग एक दूसरे के ऊपर रंग, गुलाल आदि फेंकते है। इससे कभी-कभी दूसरे सम्प्रदाय के लोगों पर रंग पड़ जाने से कटुता तथा आपसी तनाव जैसी स्थित्ति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने बताया कि होली के त्यौहार के कुछ दिनों पूर्व से ही समस्यायें उत्पन्न होने की सम्भावनायें बन जाती है, जैसे नवीन विवादित स्थलों पर होलिका दहन करने का प्रयास करना, समय पूर्व होलिका जला देना, आने जाने वाले व्यक्तियों पर इच्छा के विरूद्ध रंग अथवा कीचड़ आदि फेकना, महिलाओं अथवा लड़कियों के साथ छेड़खानी करना, होली खेलने में नुकसान पहुँचाने वाले पदार्थाे का प्रयोग करना, शराब के नशे में हुड़दंग करना, होली का स्थान बदलना, शरारती तत्वों द्वारा गलत तरीके से छप्पर-झोपड़ी लकड़ी आदि को होली में डालना आदि।

इन सभी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सघन भ्रमण करते हुए इन सभी बिन्दुओं पर कड़ी निगाह रखेंगे और यदि इस प्रकार की कोई समस्या प्रकाश में आती है तो तत्काल उसका निराकरण कराते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे स्थिति नियंत्रण में रहें और त्योहार को सकुशल व शान्तिपूर्वक ढ़ग से हर्षाेल्लाष के माहौल में सम्पन्न कराया जा सके। ऐसे स्थलों की पहचान कर ली जाये, जहाँ राहगीरों, दुकानदारों एवं वाहन चालकों आदि से जबरदस्ती चन्दा वसूलने, चलती रेलगाड़ियां, बसों आदि वाहनों पर कीचड़, रंग भरे गुब्बारे तथा पत्थर फेंकने से आपसी तनाव बिगड़ने एवं शान्ति व्यवस्था बिगडने की समस्या उत्पन्न होने की सम्भावना हो। इन सबकी सुरक्षा के लिये स्थल व सम्पत्ति पर पर्याप्त दुष्टि रखने की आवश्यकता है, साथ ही सार्वजनिक कार्यकम जैसे होली मिलन आदि के संचालन में शान्ति व्यवस्था बनाये रखना भी आवश्यक है। इस पर्व को सकुशल मनाये जाने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्षों की उपस्थिती में पीस कमेटी की बैठक आहूत कर लें और उत्पन्न होने वाली समस्याओं का पूर्व से ही समाधान करा लिया जाये, यदि किसी स्थान पर पिछले वर्षों में होलिका दहन के स्थान को लेकर विवाद चल रहा हो, तो उन स्थानों, गाँवों का निरीक्षण करने के बाद सम्बन्धित व्यक्तियों को बुलाकर उनसे विचार-विमर्श करके त्यौहार के पूर्व में ही समस्याओं का हल कर लिया जाये। क्षेत्र के सभी अपराधियों/अवांछनीय तत्वों एवं साम्प्रदायिक तत्वों पर कड़ा नियंत्रण रखा जाये तथा उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाये। ऐसे तत्वों के विरूद्ध होली से पहले ही यथा सम्भव अभियान चलाकर आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही कर ली जाये, यदि कोई भ्रामक अफवाह फैलती है, जिससे शान्ति भंग होने की सम्भावना हो, तो उसका खण्डन तुरन्त अपने स्तर से कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि 14 मार्च 2025 को जनपद की देशी व अग्रेजी शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री प्रतिबन्धित करने का प्रस्ताव जिला आबकारी अधिकारी, हरदोई द्वारा तत्काल प्रस्तुत किया जाये। सभी थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में शराब की बिक्री प्रतिबन्धित किये जाने विषयक आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायेंगे। शान्ति कमेटी की बैठक में आये हुए गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये कि रंग के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के हानिकारक कैमिकल का प्रयोग नहीं किया जायेगा। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उपाधीक्षक इस पर कड़ी नजर रखेगें। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट यह भी सुनिश्चित करेगें कि जिस स्थल पर होली रखी जायेगी। वह स्थल विवाद रहित हो तथा वहाँ पर कोई ज्वलनशील पदार्थ न हो तथा उस स्थल के ऊपर बिजली आदि के तार न हो। रंग खेलने के बाद साफ-सफाई एवं स्नान आदि में पर्याप्त पानी की आवश्यकता होती है। इसके लिये नगरीय क्षेत्र में नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को कड़े निर्देश दिये जाते है कि पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। विद्युत चालित पम्पों से सभी टंकियों को एडवांस मे भर लिया जाये। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल यह सुनिश्चित करेगें कि उक्त पर्व पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सभी टैकरों को पानी से भराकर तैयार रखेगें ताकि कही भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर तत्काल वहां पहंुच कर स्थित पर नियतंत्र किया जा सके।
होली के त्योहार पर कभी-कभी शरारती तत्वों के कारण आपसी सौहार्द बिगड जाने के कारण लडाई-झगडे की घटनाएं भी प्रकाश में आती रहती है। ऐसी स्थिति में पुलिस अधीक्षक हरदोई से अपेक्षा की जाती है कि वह इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करने हेतु अपने स्तर से सभी सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षकों को अपने स्तर से कड़े निर्देश निर्गत करने का कष्ट करें तथा मुख्य चिकित्साधिकारी हरदोई को निर्देशित किया जाता है कि वह उक्त त्योहार के अवसर पर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं बनाये रखने हेतु समस्त सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को अपने स्तर से कड़े निर्देश निर्गत करें, ताकि किसी भी व्यक्ति एवं समुदाय को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सभी उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने उपखण्ड के संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट/अधिकारियों की डयूटी भी लगा दें। डयूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट/अधिकारी का यह दायित्व होगा कि वह होली के त्यौहार पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक से समन्वय स्थापित करते हुए दिये गये निर्देशों का पालन कराया जाये, ताकि यह त्यौहार शान्तिमय वातावरण में सम्पन्न हो और साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहें। अतः सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि होली के इस संवेदनशील त्यौहार को पूर्ण सजगता एवं विवेक से स्थिति का पूर्व ऑकलन करके उक्त निर्देशों का पालन कराते हुए शान्ति पूर्ण वातावरण में इस त्यौहार को हर्षाेल्लास से सम्पन्न करायेगें। किसी भी अप्रिय घटना से मुझे व पुलिस अधीक्षक को तत्काल अवगत करायेगें।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology