भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
जनपद के थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम संतोषपुर निवासी 25 बर्षीय अनुज श्रीवास्तव पुत्र विमल श्रीवास्तव हाल निवासी कायमगंज मोहल्ला नुनहाई गांजा भांग वाली गली , की नाले में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि बीती शाम वह फर्रुखाबाद अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था । उसी समय उसकी बाइक फिसल कर गहरे नाले में जा गिरी । जिससे कींचड़ युक्त नाले में भरे गंदे पानी में डूबने से युवक की सांसे थम गई । मृतक के बहनोई सनोज श्रीवास्तव ने बताया की वह बीती शाम अपने मामा के घर टाउन हाल फर्रुखाबाद जाने के लिए वाइक से जा रहा था । रास्ते में टाउन हॉल के नीचे बने नाले के पास उसकी बाइक फिसल कर गिर गई। गहरे कींचड़ युक्त नाले के पानी से बाहर न निकल पाने से उसकी डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी पिंकी एवं दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से हमेशा के लिए चला गया। इस घटना से मानो परिवार पर दुखों का पहाड़ जैसा टूट पड़ा है । मौत के गम में मृतक की मां रानी देवी – पत्नी पिंकी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा है । हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे मोहल्ले वाले तथा निकट संबंधियों द्वारा समझा बुझा कर शांति करने का काफी प्रयास किया जा रहा है । किन्तु मां एवं पत्नी के आंसू थम नहीं रहे हैं ।
गहरे नाले में गिरे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
73