– विवाद के साथ की गई मारपीट में दो लोग हुए घायल – रिपोर्ट दर्ज
भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
मामला थाना क्षेत्र कायमगंज के गांव भुड़ियां मऊरशीदाबाद का बताया जा रहा है । जहां अपने ही खेत में खड़ी जौ की फसल से कुछ पौधे आखत होली के लिए लेने गए युवक को तमंचा दिखा मारपीट कर दवंगों ने भविष्य में देख लेने तथा जान से मार डालने की धमकी दे सीधे कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाने का दु:स्साहस किया । इस गांव भुड़िया के निवासी धर्मेन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शुक्रवार को वह अपने साथी अर्जुन के साथ खेत में से जौ लेने गया था। उसने अपनी बाइक चकरोड पर खड़ी कर दी। उसी वक्त वहां पर सुनील निवासी शाहजहांपुर आ गया और अकारण ही गाली-गलौज करने लगा। मेरे विरोध करने पर सुनील ने मारपीट शुरू कर दी और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचे की बट से उसके सिर पर चोट पहुंचाई । जिससे धर्मेन्द्र के सिर से खून बहने लगा । धर्मेन्द्र किसी तरह अपने साथी अर्जुन के साथ मौके से निकल कर गांव वापस पहुंचा। उसके बाद भी उसके भाई देवेंद्र से गांव भुड़िया निवासी पप्पू, कुलदीप, सत्यभान और अजीत ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान देवेंद्र के सिर पर डंडा मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । पीडित ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को आपवीती बता घटना की जानकारी दी । पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रिर्पोट दर्ज कर जांच एवं आवश्यक कार्रवाही का आश्वासन दिया है ।
चकमार्ग पर वाइक खडी देख , की तमंचा तान मारपीट , दी भविष्य में देख लेने एवं जान से मारने की धमकी
28
previous post