भास्कर न्यूज एजेंसी : –
कायमगंज / फर्रुखाबाद
समाजवादी पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव के लिए पूरी तत्परता से हर स्तर पर मिशन27 के लिए सक्रिय हो रही है ।
अभी से विधान सभा क्षेत्र में हर बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को जन संवाद कायम करने का जिम्मा सोंप दिया है । आयोजित जनचौपाल कार्यकमों में सपा नेता भाजपा सरकार की कमियों को व्यौरेवार गिनाकर हमलावर अंदाज में दिखाई दे रहे हैं । वहीं वे सपा की नीतियां बताकर लोगों को समाजवादी विचारधारा से प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं । इसी नीति पर अमल करते हुए फर्रुखाबाद की कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला फॉर्म व सुल्तानपुर में समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष मुन्नालाल कठेरिया और उदयवीर जाटव द्वारा आयोजित पीडीए जनपंचायत में कायमगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, प्रदेश सचिव सर्वेश आंबेडकर ने आयोजित पीडीए जनपंचायत को संबोधित करते हुए पीडीए समाज को अपना एकजुट परिवार बताया और भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर तमाम प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कड़ी आलोचना की ।
उन्होंने पीडीए के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आवाहन करते हुए भाजपा पर अपने हक को छीने जाने की नीति अपनाने का आरोप लगाया । पूर्व मंत्री सर्वेश आंबेडकर ने समाजवादी पार्टी और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सराहना की। उन्होंने कहा कि, सपा और अखिलेश यादव पीडीए समाज और संविधान के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जहाँ विभिन्न पार्टियां और नेता अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से सामाजिक न्याय और संविधान की सुरक्षा की ओर इशारा करते हैं। वहीं सर्वेश आंबेडकर भी इस लड़ाई को अपने जीवन की शुरुआत से अंतिम सांस तक लड़ने की बात करते हैं । कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी ने कहा की धार्मिक मुद्दों को लेकर भाजपा फूट डालकर बांट रही है। बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक आंबेडकर ने नौकरी में आरक्षण खत्म होने की बात कही और भाजपा पर इसका आरोप लगाया । इसी क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव, नगर अध्यक्ष शमशाबाद अरविंद यादव, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी बंटी यादव,राकेश कठेरिया प्रधान हंसापुर,रामकुमार कश्यप, इंदरपाल कश्यप, बाबू राम जाटव,सुमित यादव,जगदीश जाटव,रघुवीर कठेरिया प्रधान सुल्तानपुर,रुद्र प्रताप कठेरिया,अवधेश जाटव,विलमेश जाटव आदि ने भी जन चौपाल को संबोधित कर समाजवादी विचार धारा का पुरजोर समर्थन किया ।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष कर रहे हैं, पीडीए समाज के हितों एवं संवैधानिक अधिकारों. के लिए संघर्ष – सर्वेश आंवेडकर
20