शिवाजी मूर्ति की दीवारों पर लिखी गई प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री खिलाफ चोर जैसी अशोभनीय टिप्पणी
अराजक तत्वों के इस तरह की टिप्पणी लिखने से भाजपा नेताओं व आम जनमानस में आक्रोश ,
कुछ दिन पूर्व इसी स्थान पर लिखी गई ऐसी ही टिप्पणी की शिकायत पर लिखी लाइनों को पुलिस ने था मिटाया
अराजक तत्वों ने अराजकता फैलाने की नीयत से फिर से लिखी गलत और अशोभनीय टिप्पणी ,
अवैध टिप्पणी लिखकर माहौल खराब करने का किया प्रयास ,भाजपा नेता
भाजपा नगर अध्यक्ष कायमगंज ने थाना पुलिस से की थी शिकायत ,
पुलिस ने अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई ,
अराजकता फैलाने वालों का नहीं लगा सकी थाना पुलिस अभी तक सुराख ,
थाना पुलिस को अराजक तत्व खुलेआम बार-बार लिखकर दे रहा चुनौती
एकबार बार फिर दीवार से अशोभनीय टिप्पणी को स्प्रे करती दिखी थाना पुलिस
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के शिवाजी मूर्ति परिसर का मामला