भास्कर न्यूज
बाराबंकी ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी। प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को गौ आश्रय स्थल पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गायों की विधिवत पूजा-अर्चना की गई और उन्हें फूल-मालाओं से सजाया गया। बता दें कि रामनगर तहसील के विकास खंड सूरतगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत भिटौली मजरे करमुल्लापुर में ग्राम प्रधान सुरेश यादव ने सचिव राकेश कुमार सिंह के साथ मिलकर 151 किलो गुड़ और 100 किलो चना गौवंशों को अर्पित किया। वहीं, पशु चिकित्साधिकारी ने अपनी टीम के साथ आकर गायों को कृमिनाशक दवा पिलाई और उनका संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पशु चिकित्साधिकारी की टीम व एडीओ एग्रीकल्चर सिद्धार्थ मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, राकेश यादव, रामदेव, जगदीश प्रसाद, सत्तन लाल यादव, रामवीर, सर्वेश, मुकेश, प्रमोद यादव, डॉ. वीरेंद्र, रामशरण, शारदा प्रसाद सहित गौशाला के सभी केयरटेकर मौजूद रहे। यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया और सभी के द्वारा इस पहल की सराहना की गई।