भास्कर न्यूज़ संवाददता
25 मार्च 2025
बघौली, हरदोई। थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर चालक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। चालक के दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बघौली के ग्राम मरेउरा निवासी मुकेश (33) पुत्र रजऊ बघौली चौराहा पर स्थित रमाकांत की सरिया सीमेंट मौरंग की प्रतिष्ठान पर ट्रैक्टर चालक का कार्य करते थे। मंगलवार की सुबह यह सरिया सीमेंट की दुकान से टैक्टर ट्रॉली से सामग्री एक गांव को गए थे। गांव में समान उतार कर बघौली चौराहा को आते समय दोपहर में ग्राम गदनपुर कुंईया मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में चला गया, इसी दौरान चालक मुकेश किसी प्रकार से टैक्टर के नीचे गिर गए। इनके ऊपर से ट्रैक्टर और ट्राली निकलने से यह बुरी तरह से घायल हो गए, इनके साथी लेबर इनको छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आनन फानन में इमरजेंसी वाहन से घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो मासूम बच्चे हैं। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से परिवार के सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। वही मृतक की पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उक्त मामले को लेकर थाना अध्यक्ष बघौली ने बघौली पुलिस मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस वाहन से घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है, अभी तक मेरे पास इतनी ही जानकारी हैं। वहीं शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।