01 अप्रैल 2025
फर्रुखाबाद – श्री राष्ट्रीय राजपूत के समर्थन में आये फर्रुखावाद विकास मंच, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, विश्व क्षत्रिय परिषद , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, सेवा पंचाल नगरी ,राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी ,भाईचारा मंच, किसान यूनियन ,किसान यूनियन भानु, अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ
राणा सांगा को गद्दार बताने पर सड़को पर उतर सामाजिक सगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
आवास विकास तिराहे पर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद के लगाए नारे
सामाजिक सगठनों ने मांग की रामजीलाल सुमन को माफी मांगी चाहिए नहीं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए
आक्रोशित समाजिक सगठनों के पदाधिकारियों ने रामजीलाल सुमन के पुतले को आग के हवाले कर दिया
वीर योद्धा राणा सांगा पर दिए गए बयान से भड़के पदाधिकारियों ने रामजीलाल सुमन के पुतले को जूतों से पीटा
मामला थाना कादरीगेट के आवास विकास तिराहे का