कमालगंज*। जिले के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बुधवार को कमालगंज के मड़ैयनघाट पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम द्विवेदी ने बताया कि पुल निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और यदि कार्य इसी गति से जारी रहा, तो यह पुल इस वर्ष के अंत तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा, “यह पुल स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाएगा और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।”
डीएम ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर भी ज़ोर दिया।निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, ठेकेदार तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
डीएम ने किया निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण, साल के अंत तक कार्य पूर्ण होने की उम्मीद
222