भास्कर न्यूज़
मनीष कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी।
सूरतगंज ब्लाक क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय करनपुर में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संकुल शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने और प्रेरणा पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने बताया कि विकासखंड के सभी परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें पहुंच चुकी हैं।अधिकारी ने विशेष रूप से फर्जी नामांकन पर चिंता जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विद्यालय में फर्जी नामांकन न किया जाए। साथ ही एक छात्र का एक से अधिक विद्यालयों में नामांकन भी नहीं होना चाहिए। यह निर्देश परिषदीय और मान्यता प्राप्त दोनों प्रकार के विद्यालयों के लिए दिए गए।कार्यक्रम में एआरपी संजय सिंह, अनूप चतुर्वेदी, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह समेत कई संकुल शिक्षक मौजूद रहे। इनमें यशपाल सिंह, दिलीप कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, शिवा सिंह, अशोक कुमार, भानु प्रताप सिंह, राजेश कुमार, मोहम्मद इसराइल, रवि शंकर जोशी, उमाकांत मिश्रा, मोहम्मद अतीक और विजय कुमार यादव प्रमुख थे।यह जानकारी प्राथमिक विद्यालय करनपुर के हेड टीचर एम. आई. नादिम ने दी।