भास्कर न्यूज
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी
शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिको आज गन्ना दफ्तर परिसर में एकत्र होकर पार्टी के प्रदेश महासचिव/मीडिया प्रभारी मनोज मिश्र विद्रोही के नेतृत्व में तहसील नवाबगंज के ग्राम पहलीपार निवासी दलित दिव्यांग शिवसैनिक देशराज गौतम की आबादी भूमि को ग्राम प्रधान पति,क्षेत्रीय लेखपाल भूमाफिया की बता कर जमीन से बेदखल करने के प्रयास के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिव कुमार को सौंपा।
इस मौके पर शिवसेना यूबीटी प्रदेश महासचिव मनोज मिश्र विद्रोही बताया कि नवाबगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पहलीपार मजरे सुरसंडा स्थित हरिजन आबादी भूमि को क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम एक भूमाफिया सिराज के नाम घोषित कर दिया है और उस पर निवासरत हरिजनों को जमीन से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है और प्रधान व अन्य विपक्षी दलों के नेताओ के इशारे पर स्वामित्व योजना के तहत घरौनी नही जारी की जा रही है सागर इंजिनियर कालेज अयोध्या मार्ग से गोंडा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग तक फोर लेन रोड पास होने से जमीन कीमती हो गई है और गांव की भूमि पर भूमाफियाओं की नजरे जम गई है प्रधान पति धीरज द्वारा गांव में हरिजनों के बीच भय का माहौल बनाया जा रहा है और पीड़ित लोगों को डराया धमकाया जा रहा है जिसके चलते लोग विरोध का साहस भी नही कर पा रहे है जमीन के हरिजन आबादी के संबंध में एक कार्यवाही में स्टांप आयुक्त के फील्ड आफिसर ने अपनी जांच आख्या में झूठी रिपोर्ट लगाई कि उक्त हरिजन आबादी में कोई औद्योगिक व आबादी गतिविधि विद्यमान नहीं है जबकि सैकड़ों वर्षो से हरिजन आबादी है इस प्रकार दलित समाज के हरिजनों के साथ अन्याय किया जा रहा है इसके लिए आर पर की लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस मौके पर पार्टी के जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मिकी उर्फ पंडित जी, जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी एस एन मिश्र, युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू, जिला सचिव बलबीर वर्मा, प्रवीन वर्मा,पीड़ित देशराज गौतम आदि उपस्थित थे।