भास्कर न्यूज़ एजेंसी
22 अप्रैल 2025
फर्रुखाबाद – शहर के मोहल्ला लाल सराय में सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक तेज रफ्तार पिकअप पानी की टंकी के सामने स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर के बाद पिकअप में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास अफरा-तफरी मच गई। चालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पिकअप से कूदकर अपनी जान बचाई।
मोहल्ले के लोगों ने तुरंत सक्रियता दिखाई। उन्होंने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।