हरदोई ( लक्ष्मीकान्त पाठक)आज 25 अप्रैल 2025 को घोषित इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों ने जनपद हरदोई के राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में निरूद्ध बाल अपचारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया। इस क्रम मे सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक सौरभ पाठक ने अवगत कराया कि संस्था में निरूद्ध 8 बाल अपचारियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसमें 6 किशोरों ने इण्टरमीडिएट परीक्षा एवं 2 किशोरों ने हाईस्कूल परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में 5 किशोर प्रथम श्रेणी (75,65,64 प्रतिशत) में पास हुए हैं। उक्त समस्त किशोर विज्ञान वर्ग से प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास किये हैं। अधीक्षक सौरभ पाठक ने इस अवसर पर संस्था में कार्यरत शिक्षकों एवं पास किये हुए समस्त किशोरों को पुष्प की माला पहनाते हुए सम्मानित भी किया, तथा संस्था में निरूद्ध अन्य किशोरों को अच्छे से पढाई करने हेतु प्रेरित भी किया। अधीक्षक सौरभ पाठक ने बताया कि वर्तमान में संस्था राजकीय सम्प्रेक्षण गृह हरदोई को एन०आई०ओ०एस० द्वारा 300 किशोरों के शिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त है, जिसके तहत किशोरों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए संस्था में किशोरों को आयुवर्ग के अनुसार शिक्षण के साथ, इलेक्ट्रिशियन, सिलाई, बागवानी योगा आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिससे किशोरों को समाज की मुख्यधारा से जोडा जा सके।
हरदोई राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में निरूद्ध 8बाल अपचारियों ने उत्तीर्ण किया बोर्ड एक्जाम
5