– हाईस्कूल में छात्रा भव्या पटेल ने जिले में पहला तथा चाहत सक्सेना ने प्राप्त किया दूसरा स्थान – बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ में खुशी की लहर
भास्कर न्यूज एजेंसी –
तहसील संवाददाता – जयपालसिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
नगर के सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं । इस बार भी कालेज ने अपना बनाया कीर्तिमान दोहराते हुए शतप्रतिशत सफलता वाला ही परीक्षा परिणाम दे इतिहास रचा है । जानकारी के अनुसार हाईस्कूल में कुल 249 और इंटरमीडिएट में 318 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी । खास उपलब्धि रही कि हाईस्कूल की छात्रा भव्या पटेल ने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान , वहीं चाहत सक्सेना ने 93.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और दीपांशु ने 92.50 प्रतिशत अंकों के साथ छठवां स्थान प्राप्त कर अपनी मेधा का परिचय दे विद्यालय का नाम रोशन किया।
इंटरमीडिएट परीक्षा में रमन ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में पांचवां स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में 102 और इंटरमीडिएट में 115 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी ने खुशी व्यक्त कर सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी। वहीं, विद्यालय की निदेशक डॉ. मिथलेश अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने बताया कि बीते 25 वर्षों से लगातार शत-प्रतिशत परीक्षाफल आ रहा है, जो विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था को दर्शाता है। इस अवसर पर प्रबंधतंत्र के सदस्य एलएन अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, जय, ऋतु व अनुज तथा ज्योत्सना अग्रवाल और अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य आरके बाजपई ने भी प्रधानाचार्य व शिक्षकों की प्रशंसा कर सभी को बधाई दी है। ॥ ”
इनसैट :-
जिले में टापर रहे , मेघावी बच्चों की भविष्य में क्या बनने की है चाहत
कायमगंज –
क्षेत्रीय गांव मदारपुर निवासी रमन राजपूत ने सीपी स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया । रमन कृषक परिवार का होनहार बेटा है । लगन तथा कठिन शिक्षा साधना से सफलता प्राप्त करने वाले छात्र रमन ने कहा कि अब उसका अगला लक्ष्य एसएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना है । = जिला टॉपर बनी भाव्या पटेल, भविष्य में कुशल डाक्टर बनना चाहती है । भव्या ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 94.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है होनहार बेटी क्षेत्र के गांव ममापुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक विवेक गंगवार की बेटी हैं= जबकि नगर के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी छात्रा चाहत सक्सेना ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मेधावी छात्रा रिटायर्ड शिक्षक अनूप सक्सेना की होनहार बेटी ने कहा कि लगन तथा कड़ी मेहनत का परिणाम सदैव अच्छा ही रहता है उन्होंने भविष्य में क्या बनना है निश्चित नहीं किया है -उनका कहना है कि अभी पूरा ध्यान शिक्षा ग्रहण करने पर लगाना है इसके बाद समय पर सही निर्णय ले लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास किया जायेगा ।
सीपी इंटर कॉलेज के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल सभी छात्र / छात्राएँ हुए उर्त्तीण – कालेज का परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत
2
previous post