भास्कर न्यूज एजेंसी –
(तहसील संवाददाता – जयपालसिंह यादव का रिपोर्ट )
कायमगंज / फर्रुखाबाद
विश्व हिंदू परिषद द्वारा सत्संग मिलन योजना के साप्ताहिक कार्यकम में जनपद के कंपिल प्रखंड के प्रथम मिलन केंद्र महाकालेश्वरनाथ मंदिर में दिनशनिवार को समय सायं 5 बजे हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार अब हर सप्ताह इसी समय हनुमान चालीसा पाठ का वाचन किया जाना निश्चित हुआ है । यहां हनुमान चालीसा पाठ वाचन के उपरांत, हाल ही में पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में सभी कार्यकर्ताओं ने ग्राम भ्रमण करते हुए रुदायन चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान रुदायन स्थित महाकालेश्वर शिवालय पर एकत्र होकर एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए इस नृशंस कायरानाआतंकी घटना के प्रति विरोध जताया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला गौरक्षा प्रमुख नूतन चतुर्वेदी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ. रामवीर सिंह, बजरंग दल गौरक्षा जिला सह संयोजक आकाश, विहिप जिला सह गौशाला संपर्क प्रमुख सौरभ, लखन, केशव, राजीव, रत्नम, सत्यवान , अवनीश , अरुण, कौशल किशोर, रमाकांत, अंकित, रमेश, वासु, हिमांशु विजय आदि ने सक्रिय रूप से सहभागिता कर आतंकबाद के विरुद्ध एकजुट होकर राष्ट्रीय भावना से कार्य करने का आवाहन किया ।
विश्व हिन्दू परिषद ने पहलगाम आतंकी हमले को शत्रु देश जनित घिनौनी कायरना हरकत बता फूंका पुतला, किया मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ
14