भास्कर न्यूज़
मनीष कुमार की खास रिपोर्ट
सूरतगंज बाराबंकी। ब्लॉक सूरतगंज के ग्राम पंचायत मीरपुर बिलौली में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाया और सोशलिप्ट के प्रदेश महासचिव डा0 संदीप पाण्डे, ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित करते हुए और बाबा साहेब के बारे में बताया
भारत के संविधान निर्माताऔर सामाजिक न्याय के पैरवी कार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर वर्ष 27 अप्रैल को मनाई गई है। अपने पूरे जीवन में उन्होंने समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और एक समतामूलक समाज की नींव रखी। डॉ. अंबेडकर को उनके योगदान के लिए मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया। देश की आजादी के बाद उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उनकी जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। बाबा साहब अबेंडकर जयंती की अगुवाई में अध्यक्ष अशोक, प्रबंधक हिमांशु उमेश चन्द, विनय प्रधान, सुरेंद्र कुमार, मुना लाल, तारा चन्द समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।