कपड़ा रेडीमेड दूकान में लगी आग लाखों का सामान जल कर हुआ राख
–
इसी दुकान में रखा एक लाख का पडोसी दूकानदार का क्राकरी माल भी चढ़ा आग की भेंट
भास्कर न्यूज : –
कायमगंज / फर्रुखाबाद
रात लगभग 11 -00 बजे लगी भीषण आग से कपड़ा व रेडीमेड बिक्रेता की दुकान में रखा लगभग7 लाख रुपए से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया ।
कायमगंज – अलीगंज मार्ग पर रेलवे स्टेशन के निकट कैसर खां अड्डा के पास स्थित मूल रूप से जिला एटा के अलीगंज क्षेत्र के गांव बझेरा निवासी सूरजपाल गुप्ता पुत्र रामवीर गुप्ता हाल निवासी गांव शिवरई वरियार ( कायमगंज ) की कपड़ा तथा रेडीमेड सामान विक्री की दुकान में आग लग गई । पड़ोसियों ने दूकान से उठता हुआ धुँआ तथा आग की लपटों को देखकर सूचना सूरजपाल को दी । मौके पर पहुंच सूरजपाल ने जब भीषण आग लगी देखी तो उसके होश उड़ गए । अग्निकांड की सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को भी दी गई । किन्तु दमकल की गाडियां देर से पहुंच सकी । तब तक बाल्टियों से पानी की बौछार कर वहां जमा हुए लोगों ने कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया । जब तक पुलिस व दमकल गाडी पहुंची तब तक आग तो बुझ गई थी । किन्तु दूकान में रखा कपड़ा व रेडीमेड वस्त्र आदि जलकर नष्ट हो चुके थे । परेशान दूकानदार ने बताया कि पांच लाख का सामान एक ही बार में लाकर दूकान में रखा था । वहीं2 लाख से अधिक कीमत का सामान पहले से ही दूकान में मौजूद था । पूरे का पूरा सामान जल कर नष्ट हो चुका है । कुछ भी माल विक्री के लायक नहीं बचा है । पीड़ित के अनुसार दूसरी तरफ गली से या शटर उचका कर किसी ने आग लगाई है । घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीडित ने पुलिस को तहरीर दी है ।
कायमगंज – अलीगंज मार्ग पर स्थित सूरजपाल गुप्ता की दूकान में लगी भीषण आग से जहां इनका भारी नुकशान हुआ । वहीं इनके पडोसी दुकानदार सत्येन्द्र निवासी ग्राम मझोला का भी एक लाख रुपए का क्राकरी का सामान जलकर नष्ट हो गया । सत्येन्द्र ने बताया कि वह माल रखीद कर रात लगभग 9 -30 बजे टेम्पों से लेकर आया था । टैम्पो से उतार कर माल इन्हीं की दुकान में रख दिया था । सोचा था कि सबेरे उठाकर अपनी दुकान में रख लेंगे क्योंकि रात को उसकी दुकान बंद हो चुकी थी , और चाबी भी उसके पास नहीं थी । लेकिन दुर्भाग्य से मेरा भी सारा सामान आग की भेंट चढ गया ।